Kasdol News : भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र बड़े ही प्रभावोत्पादक एवं अलौकिक थे- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

Kasdol News : भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र बड़े ही प्रभावोत्पादक एवं अलौकिक थे- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

Kasdol News : भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र बड़े ही प्रभावोत्पादक एवं अलौकिक थे- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
बलौदाबाजार जिला कसडोल विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कैलाशगढ़ में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए कि भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र बड़े ही प्रभावोत्पादक एवं अलौकिक थे।

Shrimad Bhagwat Katha : ग्राम धौराभाठा में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किए गौरीशंकर अग्रवाल ने

श्री रामचंद्र जी की सभी चेष्टाएं धर्म, ज्ञान, नीति, शिक्षा, गुण, प्रभाव, तत्व एवं रहस्य से भरी हुई हैं। उनका व्यवहार देवता, ऋषि, मुनि, मनुष्य, पक्षी, पशु आदि सभी के साथ ही प्रशंसनीय, अलौकिक और अतुलनीय है। देवता, ऋषि, मुनि और मनुष्यों की तो बात ही क्या-जाम्बवान, सुग्रीव, हनुमान आदि रीछ-वानर, जटायु आदि पक्षी तथा

https://jandhara24.com/news/143128/new-look-of-chhattisgarh-traditional-jewellery/

विभीषण आदि राक्षसों के साथ भी उनका ऐसा दयापूर्ण प्रेमयुक्त और त्यागमय व्यवहार हुआ है कि उसे स्मरण करने से ही रोमांच हो आता है।
भगवान श्री राम की कोई भी चेष्टा ऐसी नहीं जो कल्याणकारी न हो।
ग्राम कैलाश गढ़ में श्री अखंड नवधा रामायण के कार्यक्रम में रामायण श्रवण करने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल ने सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र जी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की !
ग्राम कैलाशगढ़ पहुंचने पर रामायण समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का फूल मालाओं व अबीर गुलाल के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
आज के इस अवसर पर भाजपा मंडल लवन के अध्यक्ष विजय यादव , महामंत्री गोविंद धृतलहरे , वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर दौलतराम वर्मा , रामायण समिति के संचालक एवं युवा भाजपा नेता महासिंह यादव , युवा भाजपा नेता विजय गोयल , अध्यक्ष खम्हन सिंह निषाद, उपाध्यक्ष जगतूराम पैकरा, कोषाध्यक्ष डोमार सिंह निषाद, सचिव उत्तरा कुमार

पैकरा , शिव निषाद भोलाराम ध्रुव , जीवनलाल ध्रुव , पुरोहित द्वारिका प्रसाद पांडे , सरपंच शीला रजक , रामकुमार साहू , सरपंच संघ के अध्यक्ष चरणदास तेहरवंश , रमैया यादव सहित भारी संख्या में ग्रामवासीगण एवम् श्रोतागण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU