Kasdol News : युवा पीढ़ी किसी भी देश के विकास की रीढ़ होती है- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल…

Kasdol News : युवा पीढ़ी किसी भी देश के विकास की रीढ़ होती है- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल…

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
Kasdol News : युवा पीढ़ी किसी भी देश के विकास की रीढ़ होती है। रीढ़ अगर क्षतिग्रस्त हो जाए तो शरीर का सीधे खड़े रहना मुमकिन नहीं होता , अर्थात रीढ़ के क्षतिग्रस्त होने पर शरीर का विकास होना भी संभव नहीं। ठीक इसी प्रकार देश के विकास के लिए विकास की रीढ़ यानि युवा वर्ग की मानसिकता का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। इससे भी जरूरी होता है

Gold Price Today : रिकॉर्ड हाई पर सोना, क्या करें निवेश, जानिए एक्सपर्ट की राय

Kasdol News : वैसे परिवेश का होना , जहां युवा वर्ग की मानसिकता स्वस्थ रह सके। यदि बात करें देश की आजादी से पहले की , तो युवाओं को उस वक्त ऐसा परिवेश नहीं मिलता था। इसलिए देश की सबसे बड़ी चिंता भी यही थी। ऐसे में स्वामी विवेकानंद युवाओं के मार्गदर्शक बने।

उन्होंने देश की युवा शक्ति को जागृत कर उसे देश के प्रति कर्तव्यों का बोध कराया और उन्हें सही दिशा में प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। उक्ताशय का विचार नगर पंचायत पलारी के नगर भवन में आयोजित छात्र अभिनंदन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल ने

व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं का सम्मान एवं अभिनंदन किया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार, पद्मश्री एवं यूथ आईकॉन अनुज शर्मा ने किया, एवं मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विजय शर्मा ने किया !

https://jandhara24.com/news/138531/jobs-in-agriculture-insurance-company/


उन्होंने भी बड़ी संख्या में उपस्थित महाविद्यालयिन छात्र -छात्राओं को संबोधित किए एवं उनका सम्मान किया।
इसके पूर्व सभी अतिथियों ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर उन्हें प्रणाम किया , नमन किए।

आज के इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विजय शर्मा,लोक कलाकार पद्मश्री एवं यूथ आईकॉन अनुज शर्मा, योगेश चंद्राकर ( वरिष्ठ नेता ) , मानाराम घृतलहरे पूर्व विधायक पलारी, रितेश मोहरे , प्रदेश उपाध्यक्ष युमो खुशबू

बंजारे, दुर्गा महेश्वर (प्रदेश उपाध्यक्ष अ जा मोर्चा ) ओमप्रकाश चन्द्रवंशी ( प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा ) , नरोत्तम बघेल वरिष्ठ नेता , कृष्णा अवस्थी ( जिला महामंत्री ) , तेजराम वर्मा ( जिला उपाध्यक्ष ) , नन्दकुमार वर्मा ( अध्यक्ष मण्डल पलारी ) , महेंद्र साहू ( अध्यक्ष दक्षिण पलारी ) , विजय यादव ( अध्यक्ष लवन ) , सुनील यदु ( जिला

अध्यक्ष भाजयुमो ) , गुलाम गौस ( जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ) , हेमन्त साहू , डॉ केजुराम साहू (वरिष्ठ नेता ) , पवन वर्मा , विजय कोसले , डागेश्वर वर्मा ( महामंत्री ) , प्रशांत यादव ( जिला महामंत्री युमो ) , चरणदास तेहरवंश, संकेत वर्मा ( जिला मंत्री ) , भोला वर्मा ( अध्यक्ष युवा मोर्चा पलारी ) , उमेश यदु (अध्यक्ष दक्षिण

मण्डल ) , नागेश्वर साहू ( अध्यक्ष युवा मोर्चा कसडोल ) , भुनेश्वरी वर्मा ( जिला पंचायत सदस्य ) , लोकेश यदु , दीपक साहू , मुकेश साहू , हिमांशु वर्मा ( महामंत्री युवा

ब्रिजबाई वर्मा , माया वर्मा , परमेश्वरी वर्मा , मिथलेश साहू , लच्छन्नतिन वर्मा , निर्मला रजक , रुकमणी साहू , निशा मारकंडे , नंदकुमार जायसवाल , सुनील टोन्द्रे, लोकेश्वर वर्मा , टुकेश्वरी वर्मा , कृतराम वर्मा , डागेश्वर वर्मा , हुलास वर्मा उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU