kasdol news : रोजगार सहायिका को हटाने की गई अनुशंसा, कार्यवाही में लग गए 2 साल, शिकायतकर्ताओं ने की पदमुक्त करने की मांग
भुवनेश्वर प्रसाद साहू
कसडोल समाचार
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भ्रष्ट रोजगार सहायिका को फर्जी हाजिरी डालकर राशि गबन करने के आरोप में जनपद पंचायत बलौदा बाजार के द्वारा 12 दिसंबर 2022 को रोजगार सहायिका के द्वारा किए
गए गबन की राशि को वसूली करने और पद से पृथक करने के संबंध में अनुशंसा की गई है !
इस संबंध में हैं आज की जनधारा ने प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया था ! समाचार प्रकाशन के उपरांत खबर का असर देखने को मिला और भ्रष्ट रोजगार सहायिका को अंततः कार्यमुक्त करने की अनुशंसा जारी कर दी गई है !
विदित हो कि बलौदाबाजार जिला लवन तहसील और कसडोल विकासखंड से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम तुरमा में पदस्थ रोजगार सहायिका सविता साहू पति मोहन लाल साहू के द्वारा अपने पति व ग्रामीणों
https://jandhara24.com/news/131946/it-raids-the-makers-of-pushpa/
के नाम पर मस्टररोल में फर्जी हाजिरी भर का लाभ पहुंचाया था ! इसके संबंध में कार्यवाही की मांग को लेकर ग्राम के ही दो व्यक्ति नरेंद्र पैकरा , साहेबलाल बंजारे के द्वारा बलौदाबाजार , जिलाधीश , जिला
पंचायत व जनपद पंचायत सी ई ओ को शिकायती पत्र लिखा गया था ! शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि रोजगार सहायिका द्वारा मस्टररोल में फर्जी हाजिरी डालकर लगभग पचास हजार रुपये की राशि गबन किया गया !
रोजगार सहायिका सविता साहू पर कार्यवाही की मांग को लेकर लगातार शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायती पत्र जिम्मेदार अधिकारियों को दिया जाता रहा ! प्रशासन के द्वारा जांच टीम भी गठित किया गया था
जिसमें जांच टीम के अधिकारियों के द्वारा जांच में शिकायत सही पाई गई थी ! कार्यवाही के लिए अनुशंसा भी की गई थी मगर 2 साल से कार्यवाही अटकी हुई थी !
जिसके बाद आज की जनधारा ने इस आशय के संबंध में “मनरेगा में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा और फर्जी हाजिरी चढ़ाने वाली रोजगार सहायिका पर नहीं हुई कार्रवाई ” नामक शीर्षक समाचार प्रकाशित
किया गया था ! समाचार प्रकाशन के बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर दोषी रोजगार सहायिका पर कार्यवाही के लिए अनुशंसा पत्र लिखा गया है ! शिकायतकर्ता साहेबलाल बंजारे व नरेंद्र पैकरा का
कहना है कि गबन की आरोपी रोजगार सहायिका को तत्काल प्रभाव से प्रशासन पद मुक्त करें ! साथ ही वसूली की कार्यवाही भी शीघ्र करें