kasdol latest update जुनवानी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका ललिता भास्कर के ऊपर लगा फर्जी अंकसूची से नौकरी करने का आरोप

kasdol latest update

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol latest update बीईओ सत्यनारायण साहू ने कहा – आरोप सही पाए जाने पर जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई की बात

kasdol latest update कसडोल  !   बलौदाबाजार जिला कसडोल विकासखंड से लगभग 40- 45 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम जुनवानी में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका ललिता भास्कर के ऊपर फर्जी अंकसूची से नौकरी करने का गंभीर आरोप लगा है ! प्रार्थी संतोष जायसवाल कोतमरा निवासी ने इसके लिए सारंगढ़- बिलाईगढ़ के कलेक्टर को दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को ज्ञापन सौंपकर उन पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है , जिसके बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ! जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षिका ललिता भास्कर की अंकसूची की जांच करने के लिए कहा है ! लेकिन अब तक इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है !

kasdol latest update  इस संबंध में बिलाईगढ़ विकास खंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू ने बतलाया कि उनके द्वारा जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में शिक्षिका ललिता भास्कर की नियुक्ति के समय दिए गए समस्त दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई है लेकिन अब तक जनपद पंचायत के अधिकारी ने उनके दस्तावेज की जानकारी नहीं दी है जिसकी वजह से कार्यवाही में विलंब हो रहा है !

अंकसूची बदल दिए जाने की आशंका है

 

वहीं सूत्रों की मानें तो बिलाईगढ़ विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी भी शिक्षिका से मिले हुए हैं और दूसरे प्रदेश से उनका पुन: अंकसूची बनवा कर उनकी नियुक्ति के समय दिए गए दस्तावेजों को बदल दिया गया है लेकिन इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है !
जब तक शिक्षिका ललिता भास्कर की अंकसूची , विकास खंड शिक्षा अधिकारी को नहीं मिल जाता ! और इसकी जांच जिस संस्था से अंकसूची जारी हुआ है उस संस्था के द्वारा प्रमाणित नहीं किया जाता है तब तक कहा नहीं जा सकता कि अंकसूची बदल दी गई है !
फिलहाल विकास खंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है !

अब तक शिक्षिका पर कार्यवाही नहीं होने से  अधिकारियों की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल

 

kasdol latest update  बिलाईगढ़ विकासखंड में शिक्षिका ललिता भास्कर की नियुक्ति सन् 2008 में होने की जानकारी मिली है ! इसका मतलब है कि उन्हें स्कूल में पढ़ाते हुए करीब 14 साल हो गए हैं लेकिन शिक्षा अधिकारियों के द्वारा अब तक उनकी दस्तावेजों के बारे में सही जानकारी नहीं जुटा पाए हैं या यह कहें इसकी जानकारी मिलने के बावजूद मिलीभगत का प्रशासन के आंख में धूल झोंकी जा रही है और तथाकथित फर्जी शिक्षिका का साथ देकर , बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है !बेरोजगारों का हक छीनने का भी कार्य इन शिक्षा अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है ! इन अधिकारियों के ऊपर भी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि गलत का साथ देने वालों का मनोबल कमजोर हो !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU