You are currently viewing Kasdol Latest News : जमीन गीली होने से मजदूरों को अधिक पैसा दे कर हो रही फसलों की कटाई
Kasdol Latest News : जमीन गीली होने से मजदूरों को अधिक पैसा दे कर हो रही फसलों की कटाई

Kasdol Latest News : जमीन गीली होने से मजदूरों को अधिक पैसा दे कर हो रही फसलों की कटाई

Kasdol Latest News : जमीन गीली होने से मजदूरों को अधिक पैसा दे कर हो रही फसलों की कटाई

कसडोल सहित अंचल में फसल कटाई जोरों पर

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
Kasdol Latest News : कसडोल सहित क्षेत्र के आस-पास के गांव में इन दिनों फसल कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है ! एक साथ फसल कटाई के चलते क्षेत्र में मजदूरों का टोटा हो गया है, जिसे लेकर किसान परेशान है !

Also read  :India-New Zealand Third T20 Match : टीवी पर देखना चाहते हैं भारत-न्यूजीलैंड का मैच तो कर लें ये जुगाड़, तीसरा टी20 आज

Kasdol Latest News : खेत में ही फसल काट कर रख रहे हैं , फसल सूखने के बाद खलिहान में लाकर मिंजाई करेंगे !
फसल कटाई के चलते गांव की गलियां दिनभर सुनी रहती है !

ग्राम के किसान भरतलाल साहू , संतोष कुमार साहू , जवाहर पटेल सहित ग्रामीणों ने बताया कि जो फसल कटाई प्रति एकड़ बारह सौ रूपए से पंद्रह सौ रूपए तक में हार्वेस्टर एवं रीपर के माध्यम से हो जाती थी !

अब उसकी कटाई के लिए , मजदूरों के माध्यम से कटाई कराने में अट्ठाइस सौ रूपए से ज्यादा का खर्चा प्रति एकड़ आ रहा है !

Also read : https://jandhara24.com/news/127577/ed-raid-till-late-night-interrogation-of-mineral-officer-documents-are-being-searched/

जबकि मात्र पन्द्रह सौ रूपए देकर प्रति एकड़ की धान की कटाई एवं मिंजाई सहित घर तक धान पहुंच जाता था !

फसल कटाई में भी परेशानी

खेतों में महामाया , सरना , एचएमटी , सोनामासूरी सहित सभी फसल एक साथ हो जाने के कारण काफी समस्या हो रही है ! अब दिनोंदिन विलंब होने के कारण धान भी खेत में इधर-उधर बिखरने लगा है !

जिससे फसल कटाई में भी परेशानी हो रही है ! फसल कटाई व मिंजाई में विलंब होने के कारण सोसाइटी में अभी सन्नाटा छाया हुआ है !

किसानों द्वारा अभी सोसाइटी में धान विक्रय करने के लिए 15 दिन से भी अधिक का समय लग सकता है

Leave a Reply