Kasdol Latest News : सीएम के आगमन के पूर्व विभागीय खींचतान की क्षेत्र में जमकर चर्चा

Kasdol Latest News: सीएम के आगमन के पूर्व विभागीय खींचतान की क्षेत्र में जमकर चर्चा

Kasdol Latest News : सीएम के आगमन के पूर्व विभागीय खींचतान की क्षेत्र में जमकर चर्चा

 

ईई के खिलाफ अनुविभागीय अफसरों ने खोला मोर्चा ….
कार्यपालक अभियंता जल संसाधन निर्माण संभाग द्वारा कार्यों में कमीशन मांगने का आरोप !
निलंबित करने या हटाने की मांग !!

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
Kasdol Latest News : जल संसाधन संभाग कसडोल के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ उनके ही अधीनस्थ छह अनुविभागीय अधिकारियों ने कमीशन की मांग किए जाने , कार्य संचालन में बाधा उत्पन्न करने , ठेकेदारों के भुगतान को जानबूझकर लंबित रखने तथा अनुविभागीय अधिकारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए विभाग के प्रमुख अभियंता व मंत्री जल

Narayanpur Latest : क्षेत्र के समग्र विकास के लक्ष्य को पूरा करेगा, राष्ट्रीय राजमार्ग 130-D- केदार कश्यप

Kasdol Latest News : संसाधन विभाग को एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्यपालक अभियंता को निलंबित करने या हटाने की मांग की है ! जिसकी जानकारी लगते ही विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वहीं विभाग की कार्यशैली एवं उत्पन्न विवाद भी जन चर्चा का विषय बना हुआ है !

बता दें कि 14 दिसंबर 2022 को एसडीओ बालमदेेही एवं कंतरा सर्वे , एसडीओए बलार जलाशय , एसडीओ जोंक नहर उपसंभाग क्रमांक एक , गिरौद जोंक नहर उपसंभाग क्रमांक दो , पवनी उपसंभाग , कसडोल तथा अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन कसडोल , भटगांव द्वारा एक शिकायती पत्र विभागीय मंत्री एवं प्रमुख अभियंता जल संसाधन

भवन , शिवनाथ भवन नया रायपुर को सौंपा गया है जिसमें उल्लेख है कि जल संसाधन संभाग कसडोल में पदस्थ कार्यपालक अभियंता एनके पांडे द्वारा अनुविभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के किसी भी प्रकार के अवकाश लेने पर वेतन कटौती की धमकी दी जाती है ! उनके द्वारा यात्रा भत्ता देयक पास करने के एवज में कमीशन की मांग किया जाता है

! शासकीय मजदूरों एवं कर्मचारियों को उनके मूल कार्यों से हटाकर द्वारा अपने निजी कार्यों में संलग्न रखा जाता है जिससे विभागीय कार्यों में अनावश्यक बाधा उत्पन्न होती है !
यही नहीं ईई पांडे मुख्यालय की बजाय अक्सर रायपुर में ही निवास करते हैं और विभागीय कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को डाक लेकर अपने निवास में ही तलब करते हैं !

https://jandhara24.com/news/133163/sara-ali-khan-swimming-look/
यदि मुख्यालय कसडोल में रहते हैं तो कार्यालयीन समय के बजाय शाम के 4:00 बजे से रात्रि के 9:00 बजे तक अधिकारियों व कर्मचारियों से दबाव डालकर काम कराया जाता है ! अनुविभागीय अधिकारियों ने संगीन आरोप लगाया कि विभाग के अंतर्गत डीएमएफ मद से कई कार्य स्वीकृत किए गए थे जिनकी स्वीकृति हेतु ईई द्वारा रुपयों की मांग की

जाती रही है ! जिसे नहीं दिए जाने पर उन्होंने जिला पंचायत को पत्र लिखकर समस्त कार्यों को निरस्त करा दिया !
सिमगा लिफ्ट इरिगेशन के ठेकेदार द्वारा ईई को कमीशन नहीं देने के कारण भुगतान नहीं किया गया है ! इन्हीं सब कार्यों के चलते ठेकेदारों द्वारा भी विभाग में काम करना बंद कर

दिया गया है ! ईई द्वारा छोटे व्यवसायियों के देयकों का भुगतान भी जानबूझकर लंबित रखा गया है जिससे व्यापारी भी परेशान है !

ईई एनके पांडे का कहना है कि जिन्होंने शिकायत की है वे कार्य नहीं करना चाहते

अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा की गई शिकायत के संबंध में एनके पांडे कार्यपालक अभियंता जल संसाधन निर्माण संभाग का कहना है कि वास्तव में उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण व समय पर कार्य करने का निर्देश दिया जाता है ! अतिरिक्त कार्यों को कार्यालयीन समय के बाद भी करने हेतु यदा-कदा कहा जाता है !

उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत करने वाले अधिकारी कार्य नहीं करना चाहते ! अपने ऊपर लगाए गए कमीशन खोरी की बात को भी उन्होंने निराधार बताया ! मुख्यालय की जगह रायपुर में निवास करने की बात पर चुप्पी साध ली

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU