kasdol latest news : अनूप दुबे की आंखें हुई खराब, शासन की सभी योजनाएं बेकार

kasdol latest news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

kasdol latest news रहने को घर नहीं , सोने को बिस्तर नहीं, अपना खुदा है रखवाला

बेबसी ऐसी कि खाने को दाना नहीं

नेत्रहीन होने से दूसरों के रहमो -करम पर जिंदगी

 

kasdol latest news कसडोल !  बलौदाबाजार जिला कसडोल विधानसभा के समीपस्थ नगर पंचायत लवन में के एक नेत्रहीन व्यक्ति जो दर दर की ठोकर खा रहा हैं ।
रहने को कोई घर नहीं,भोजन मिले तो खा लेता है नहीं मिलने पर भूखा पेट ही पड़ा रहता है ! काम कर नहीं सकता , आँखे दिखाई नहीं देता !शासन-प्रशासन की किसी भी योजनाओं का उसे लाभ भी नहीं मिल पा रहा है !
वही दृष्टिहीन अनूप कुमार दुबे उम्र 43 वर्ष ने अपने दर्द बयां करते हुए संवाददाता को बतलाया की विगत कई वर्षों से उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं देता ! उसकी आंखों की रोशनी पूरी तरह से चली गई है जिसे जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें दृष्टिहीन का प्रमाण पत्र भी बनाकर दिया जा चुका है ! उन्होंने आगे बतलाया कि ना ही उसके मां-बाप है और ना ही कोई भाई बहन और ना ही कोई घर है ! कोई छत नही और कहीं पर एक इंच जमीन भी नही है ! उसके पास एक रुपया भी नही है जमा पूंजी के नाम पर !
अनूप कुमार दुबे अभी नगर पंचायत लवन कार्यालय परिसर मुख्य गेट के पास लॉकडाउन समय से खुले आसमान के नीचे रहते आ रहा हैं ! कोई लाकर दे दे तो कभी खाना नसीब हो जाता है अन्यथा कई दिनों से खाना नहीं मिलने पर भूखा पेट ही जीवन यापन करने को मजबूर है !
शारीरिक स्थिति ऐसी कि चलने फिरने में भी पूरी तरह असमर्थ हैं , कहीं भी आ जा नहीं सकता ! उसे अभी शासन की कोई योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है ! अनूप दुबे ने आगे बतलाया कि उसको शासन द्वारा पेंशन भी प्राप्त नहीं हो रहा है और पूर्व में बनाए गए राशन कार्ड का भी उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है !
विभिन्न समस्याओं को लेकर वह 14 मार्च 2023 को बलौदाबाजार जिला कलेक्टर जनदर्शन में भी लिखित आवेदन जमा किया हैं लेकिन उन्हें अभी तक शासन प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पा रहा है जिससे वह दर दर की ठोकर खाने मजबूर हैं !
अकेले रहने एवं आंखों से कुछ भी दिखाई नहीं देने के कारण उसे अपने जीवन यापन करने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है !
अनुप दुबे ने लवन नगर पंचायत के अध्यक्ष व शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की मांग की है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU