भुवनेश्वर प्रसाद साहू
kasdol breaking news today आरोपी कई सालों से कर रहा था मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
बच्चों का डॉक्टर बन किया था काम
kasdol breaking news today कसडोल ! बलौदाबाजार जिला के कसडोल नगर पंचायत में डॉक्टर की फर्जी डिग्री दिखाकर निजी अस्पताल में काम करने वाले आरोपी को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है !
इसे भी पढ़े :-https://jandhara24.com/news/149100/world-boxing-championship-2023-after-neetu-and-sweety-now-nikhat-won-gold/
kasdol breaking news today यह आरोपी अपने आपको एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर ( निश्चेतक चिकित्सक ) बतला कर एक निजी अस्पताल में काम कर रहा था !
मामले का पता चलने के बाद निजी अस्पताल के डायरेक्टर ने कसडोल थाने में इसकी शिकायत की , जिसके बाद आरोपी श्याम कोसले पिता लैनूराम कोसले, उम्र 40 वर्ष , निवासी ग्राम बंगोली थाना कुरुद जिला धमतरी को गिरफ्तार कर लिया गया है !
इसे भी पढ़े :-Rajasthan latest update : निशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम में बवाल, दिव्यांग महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी
आरोपी अपने आपको गौरी श्याम नंदा बतला कर कसडोल के एक निजी अस्पताल में एनेस्थेटिस्ट का काम करता था ! पहले भी कई निजी अस्पतालों में काम कर चुका है जिसमें बलौदाबाजार , धमतरी , महासमुंद , राजिम और रायपुर के अस्पतालों का भी नाम शामिल है ! आरोपी के खिलाफ तीन बार अलग-अलग थानों में शिकायत की जा चुकी जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया !
kasdol breaking news today बिलासपुर में बच्चों का डॉक्टर बन किया था काम
आरोपी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपने आपको पेडियाट्रिक डाक्टर बताकर डॉ राहुल जांगड़े की डिग्री पर अपनी फोटो चिपका कर काम कर रहा था ! मामले का पता लगने के बाद जिला चिकित्सालय दुर्ग में कार्यरत असली डॉक्टर राहुल जांगड़े ने बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी !