Kartikeshwar Festival कार्तिकेश्वर महोत्सव के दौरान किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Kartikeshwar Festival

अनिता गर्ग

Kartikeshwar Festival प्रथम पुरस्कार केनसरा और द्वितीय पुरस्कार फगुराम के खिलाड़ियों ने जीता

Kartikeshwar Festival घरघोड़ा / आज घरघोड़ा के चारमार पंचायत में कार्तिकेश्वर महोत्सव के दौरान ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 16 टीमों ने भाग लिया वही प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धरमजयगढ़ व विधायक प्रतिनिधि सरल स्वभाव , मृदुभाषी एवं संघर्षशील युवा नेता ऋतुराज सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।

Grand procession आचार्य भगवंत एवं साध्वी वृदों की निश्रा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल हुई विधायक

Kartikeshwar Festival विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया ।और आपको बता दे कि ३ नवंबर से शुरू हुए इस प्रतियोगिता में इलाके की विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया जिसने प्रथम पुरस्कार केन सरा और द्वितीय पुरस्कार फगुराम के खिलाड़ियों ने जीता जिन्हे कार्यक्रम के अतिथि ऋतुराज सिंह ठाकुर के द्वारा प्रथम विजेता टीम को 21000 और द्वितीय विजेता टीम को 11000 रुपए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Kartikeshwar Festival इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऋतुराज सिंह ठाकुर भाव विभोर अपने बचपन के दिनों में चले गए जब वह भी क्रिकेट खेला करते थे और उन्होंने इस कार्तिकेश्वर मेला के और क्रिकेट के आयोजकों को सहृदय आभार प्रकट किया और सभी टीमों को बधाई दी और ऋतुराज सिंह ने यह भी कहा कि हारता कोई नहीं है या तो जीतता है या फिर सीखता है । ऐसा संबोधित कर खिलाड़ियों का हौसला व उत्साह बढ़ाया।

https://jandhara24.com/news/118643/129-killed-more-than-180-injured-in-a-stampede-in-a-football-match-in-indonesia/

Kartikeshwar Festival सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ,जय राम गुप्ता ,उमा शंकर राठिया ,संतोष गुप्ता,रिक्की पटेल ,बंशी धर जी एवं ग्राम के सभी युवा, महिलाएं बच्चे जनप्रतिनिधि ,पंच, सरपंच , सचिव और गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU