Kargil Vijay Diwas : जब भारत के खिलाफ जंग लड़ने पहुंच गए थे शोएब अख्तर..
इस्लामाबाद: पूरा भारत आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मना रहा है.
23 वर्ष पूर्व भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को धुल चटाई थी. कारगिल युद्ध 60 दिन से अधिक चला था. इस जंग को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया.

इस युद्ध में पाकिस्तान से लड़ते हुए भारत के 527 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे. इस युद्ध से खेल और खासकर क्रिकेट भी अछूता नहीं रहा था.
दोनों ओर से कई खिलाड़ियों ने इस पर बयान दिए थे.
इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar का भी है. उन्होंने दो साल पहले पाकिस्तानी ने कहा था

कि वह दो दफा भारत के खिलाफ कारगिल में जंग लड़ने गए थे, किन्तु उन्हें मौका नहीं दिया गया.
(Rawalpindi Express)रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कि, ‘मेरी देशभक्ति पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.
काफी कम लोगों को पता है कि उस जमाने में नॉटिंघम काउंटी क्लब के साथ मेरा पौने दो लाख पाउंड का एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ था.

2002 में इससे भी बड़ा करार हुआ, मगर जब कारगिल युद्ध हुआ, तो मैं यह दोनों ही छोड़कर पाकिस्तान आ गया था.’ अख्तर ने आगे कहा कि,
‘मैं लाहौर में आकर खड़ा हो गया था. हाजी जनरल मेरे साथ आए कहा कि तू यहां क्या कर रहा है. मैंने कहा कि युद्ध शुरू होने वाला है. मरेंगे तो साथ ही मरेंगे. देख लेंगे सबको.
Also read : CG Crime Breaking : पत्नी ने पति को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
काउंटी सीजन छोड़कर वापस आया. मैं दो बार लड़ने के लिए गया था.’
यही नहीं भारत के खिलाफ लड़ने के लिए शोएब अख्तर ने कश्मीर में भी अपने दोस्तों को फोन लगाकर हथियार तैयार रखने को कहा था.
उन्होंने कहा कि, ‘मैंने कश्मीर के दोस्तों को फोन किया कि जो भी तैयार

हैं, रखो, मैं आ गया हूं. मेरी पत्नी ने हाथ जोड़कर कहा कि खुदा के वास्ते रहने दीजिए.
भारत का हमला हुआ. बहुत नुकसान हुआ. मैं सुबह उठा तो मुझे चक्कर आना शुरू हो गए थे. पत्नी ने कहा कि कोई टेंशन मत लो. मैं टेंशन में लोगों से लड़ रहा था.’