Kansa Kosa Historic city of Kanchan : संविधान निर्माता के नाम पर बने भवन पर भष्टाचार का लगा ग्रहण

Kansa Kosa Historic city of Kanchan :

Kansa Kosa Historic city भष्टाचार और कमीशन के खेल में डूबे पालिका के कर्णधार

Kansa Kosa Historic city  चांपा आज की जनधारा ! कांसा कोसा कंचन की ऐतिहासिक नगरी को चंद लोगों द्वारा भ्रष्टाचार की नगरी बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है जहां भष्टाचार का ऐसा ब्यार चल रहा है मानो चांपा नगर का लाइफ लाइन कहलाने वाला हसदो नदी का बहाव भी कम पड़ जाए !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Kansa Kosa Historic city इस संदर्भ में विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पुण्य स्मृति को संजोने के लिए नगर के हृदय स्थल पर मांगलिक भवन का निर्माण के दौरान चांपा पालिका क्षेत्र के जिम्मेदार एवं कर्णधार लोगों के द्वारा जिस तरह से भ्रष्टाचार एवं कमीशन का खेल उजागर हो रहा है !

Kansa Kosa Historic city  वैसे-वैसे नगर वासियों को सोचने के लिए भी विवश होना पड़ रहा है बताया जाता है भ्रष्टाचार के साथ कमीशन का इतना भयानक खेल चलता रहा है कि लोग सुनकर दांतो तले उंगली दबा ले इस संदर्भ में बुद्धिजीवीयो ने स्पष्ट किया कि यहां सार्वजनिक मांगलिक भवन का निर्माण चल रहा था तब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार अधिकारी लगातार निरीक्षण तथा दिशा निर्देश के लिए पहुंचते रहे थे !

इसके बाद भी पर्दे के पीछे भ्रष्टाचार का खेल चल रहा था आज भी देखने और समझने एवं विरोध करने वाला कोई आगे नही आ रहा है इस संदर्भ में यहां बताते चलें कि वर्तमान में पालिका के द्वारा संचालन संबंधी लगातार भष्टाचार के बाद भी जिम्मेदारों ने अपनी आंखें मूंद ली हैं !

जिस तरह से चांपा पालिका क्षेत्र में आम जनता के लिए समर्पित संसाधन को लेकर भष्टाचार का जो पर्दे पीछे का खेल चल रहा है उस पर लगाम लगा पाना बहुत कठिन जान पड़ रहा है भ्रष्टाचार का षड्यंत्र रचने वालों ने यह भी नहीं सोचा कि वह किस महत्वपूर्ण सेवा संस्थान जहां बाबा साहब का नाम जुड़ा हुआ है !

Dantewada Next Danex दंतेवाड़ा नेक्स्ट डैनेक्स की महिलाएं कायम कर रही मिशाल

उस स्थल के संचालन में भी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं आज यह बाबा साहब के नाम पर निर्मित भवन लोगों का आस्था और विश्वास का केंद्र बिंदु है क्योंकि इसमें भारतवर्ष के संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के नाम का विश्वास भरा समायोजन है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU