Kabirdham News : भालू ने किया चरवाहे पर प्राणघातक हमला
कबीरधाम कवर्धा
मवेशी चराने गए चरवाहे पर भालू ने किया हमला व्यक्ति की हालत गंभीर, घायल को ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है,

Also read :Raksha Bandhan 2022 : जेल में भाइयो को राखी नही बांध पाएगी बहने…..
जहां उसकी तबीयत बिगड़ते हुए देख राजधानी रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल पुरा मामला जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत साजाटोला गाँव का है,
जहां मंगल सिंह बैगा रोज की तरहा अपने मवेशियों को लेकर चराने ले गया था, इसी दौरान मादा भालू अचानक पीछे से आ गई व चरवाहे के ऊपर हमला कर दिया. जिससे चरवाहे का सिर बुरी तरह से फट गया है.
गंभीर अव्यवस्था में पड़े मंगल सिंग को अन्य साथियों के द्वारा तत्काल गाँव लाया गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इलाज जारी है

लेकिन घायल मंगल की स्थिति लगातार बिगड़ने के चलते इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है।
आपको बता दे कि कवर्धा जिले का ज्यादातर हिस्सा घनघोर जंगलों से घिरा हुआ है और ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले लोग मवेशी चराने व तेंदूपत्ता ,चार बीज, महुआ एवं अनेक कामों के लिए जंगल जाते है,

कभी -कभी वन्यप्राणियों का सामना मनुष्य से हो जाता है, ऐसे में वन्यप्राणी अपने आपको खतरा महसूस करते है और मनुष्य पर हमाला कर देते है।
वही इस विषय पर डीएफओ चूड़ामणि सिंह ने बताया की मेरे कार्यकाल में कबीरधाम जिले में यह पहला मामला है इस तरह से जिले में पहली बार मामला देखने को मिला है साथ ही

उन्होंने बताया की इस तरह के मामले आने पर गंभीर अवस्था में पड़े मरीज के इलाज व सहायता हेतु प्रशासन की ओर से अधिकतम 59000 की राशि मरीज के इलाज के लिए दिया जाता है।
अभी फिलहाल वन विभाग की ओर से कर्मचारियों को जिला अस्पताल भेजा गया है आगे स्थिति के हिसाब से सहायता दी जाएगी।