(Kabaddi Competition) दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे जगजीत सिंह भाटिया

(Kabaddi Competition)

(Kabaddi Competition) दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे जगजीत सिंह भाटिया

(Kabaddi Competition) राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बढ़गांव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन अवसर के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता भूपेंद्र नायक जनपद सदस्य एवं विशेष अथिति रोहित नेताम सरपंच, साहिल साक्ला, ईश्वर निर्मलकर पहुंचे।

(Kabaddi Competition) इस अवसर पर  भाटिया ने कहा कि आयोजन समिति ने बहुत ही बढ़िया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसे सभी ग्रामीणजनों ने सहयोग किया है। कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में तेजी आती है।

ग्रामीणजनों के मनोरंजन के साथ किसी भी प्रकार का आयोजन ग्राम में आयोजित होने पर सभी को एकता के सूत्र में बांधे रखने का कार्य करता है, जिससे हमारी एकता प्रदर्शित होती है और हम सभी प्रगति की ओर बढ़ते है। प्रतिस्पर्धा में शामिल सभी समितियों को शुभकामनाएं, हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए और जीत का कभी घमंड नहीं करना चाहिए। आप सभी ने बहुत अच्छा आयोजन किया, मुझे बुलाया, मान दिया उसके आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद।

(Kabaddi Competition) उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश चुरेंद्र, ओम प्रकाश लहरे, वेद भूषण लहरे, रोहित चौरे, कपिल बघेल, सतीश कुमार, भुनेश्वर कोमरे, ओमकार कोमरे, योगेश्वर विश्वकर्मा, नागेन्द्र पोरते, इस कुमार, दिलहरण, अमीन खान, तारा चंद, कुलदीप, कारण, रामेश्वर, दुमेश, रेमन, घनश्याम, तोमेश्वर, मोहित, टालेश्वर, भुवन कोरटिया, रुस्तम, किशन ठाकुर, विनय देवहारे, कुंदर रावटे एवं आयोजन समिति के सदस्य, बढ़गांव के ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU