Jyotsna Mahant : सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही हूं : ज्योत्सना महंत

Jyotsna Mahant : सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही हूं : ज्योत्सना महंत

Jyotsna Mahant : सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही हूं : ज्योत्सना महंत

सक्ती कटघोरा विस् के दौरे व जनसंपर्क पर पहुंचीं कोरबा सांसद
0 विकास कार्यों का बच्चों से कराया शिलान्यास

Jyotsna Mahant : कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों के दौरे और जनसंपर्क में गांव-गांव पहुंचीं।

Also read : CG News : श्री श्री श्री माणिकेश्वर शिव मंदिर परिसर में 66 वां दुर्गोत्सव समिति के तत्वाधान में दुर्गा नवरात्रि का समापन भव्य एवम् ऎतिहासिक तरीके से देर रात्रि तक सम्पन्न किया गया।

Jyotsna Mahant : गांवों में पहुंचने पर सांसद का ग्रामवासियों एवं कांग्रेसजनों द्वारा परंपरागत आत्मीय स्वागत किया गया। सांसद ने ग्राम पंचायत नवागांवकला, मोहनपुर, राल एवं जवाली में सघन जनसंपर्क करते हुए ग्रामवासियों खासकर महिलाओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना।

Jyotsna Mahant : सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही हूं : ज्योत्सना महंत
Jyotsna Mahant : सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही हूं : ज्योत्सना महंत

ग्रामवासियों ने मूलभूत सुविधाओं सहित विकास संबंधी मांगों को सामने रखा जिसे सांसद ने शीघ्र निराकृत कराने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पंचायतों में विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें सांसद के द्वारा स्थानीय बच्चों के हाथों शिलान्यास व लोकार्पण कराया गया।

Also read  :https://jandhara24.com/news/119661/big-action-on-two-wheeler-thieves-in-the-capital-3-accused-arrested-with-32-bikes/

इन अवसरों पर सांसद ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुनकर भेजा है, उस पर खरा उतरने के लिए वे लगातार प्रयास व कार्य कर रहीं हैं। सबके समन्वित प्रयास से ही विकास संभव है।

जनसंपर्क के दौरान सांसद के साथ क्षेत्रीय विधायक राज्यमंत्री दर्जा तथा उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण पुरुषोत्तम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला क्षत्रपाल सिंह कंवर, जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष लता मुकेश

कंवर, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, जनपद सदस्य द्वय  संगीता कंवर, संगीता बेलदार, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, डॉ. शेख इश्तियाक, भावना जायसवाल, ऊषा तिवारी, पोषक दास महंत, ग्राम पंचायत मोहनपुर सरपंच सावित्री बाई कंवर,

ग्राम पंचायत राल के सरपंच रामकुमार कंवर व अन्य पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण व ग्रामवासी आदि भी उपस्थित रहे।

0 निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
कटघोरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत राल के मांझापारा में सांस्कृतिक मंच के पास अहाता निर्माण का भूमिपूजन, प्राथमिक शाला भवन निर्माण का भूमिपूजन, माध्यमिक शाला भवन में अहाता निर्माण, उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम

निर्माण, डोकरीखार में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत जवाली में माध्यमिक शाला भवन निर्माण, मुक्तिधाम सह यात्री प्रतीक्षालय, मौहापारा में प्राथमिक शाला भवन निर्माण, हाईस्कूल में साईकिल स्टैंड सह शेड निर्माण,

प्राथमिक शाला दुलीकछार में अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत मोहनपुर के मोहल्लों में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन सांसद के द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर किया गया। ये सभी कार्य खनिज न्यास मद योजनांतर्गत कराए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU