Justice For The Mother : बलात्कार से पैदा हुए बेटे ने 28 साल बाद मां को न्याय दिलाने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा….पढ़िए पूरी स्टोरी
Justice For The Mother : शाहजहांपुर : UP के Shahjahanpur जिले में RAPE के चलते पैदा हुए बच्चे ने वारदात के 28 बाद अपनी मां को न्याय दिलाने के लिए COURT का दरवाजा खटखटाया है. हरदोई में पल रहा पीड़िता का बेटा 27 वर्ष का नौजवान है

Also read : Excellent bounty : स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट गौठान होंगे पुरस्कृत एवं सम्मानित
उसने अपने परिवार वालो से अपने पिता के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे सारी घटना बता दी. इसके बाद उस युवक ने अपनी मां से मुलाकात की और उसके गुनहगारों को सबक सिखाने और सजा दिलाने के लिए अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाई.

दरअसल, रामपुर जिले में ही 13 वर्ष की उम्र में पीड़िता ने एक पुत्र को जन्म दिया, जिसे उसने हरदोई के रहने वाले एक परिवार को दे दिया.
Also read :Global market : वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद शेयर बाजार की तेजी थमी
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शिकयत के मुताबिक थाना सदर बाजार के एक मुहल्ले में अपनी बहन के घर में रहने वाली 12 वर्ष की किशोरी से वर्ष 1994 में मामूडी मोहल्ले में रहने वाले नकी हसन ने घर में घुसकर दुराचार किया था
.दूसरे दिन नकी हसन के भाई गुड्डू ने भी पीड़िता के घर में घुसकर उससे दुराचार किया.
पीड़िता का आरोप है कि दोनों भाई अक्सर उसे अकेला पाकर उसके घर में घुसकर उसके साथ दुराचार करते थे.यह क्रम काफी दिनों तक चलता रहा.इसी बीच पीड़िता गर्भवती हो गई

.उसके बहनोई आरोपियों के यहां शिकायत करने गए तो उन लोगों ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी
कुमार ने दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि घटना के कुछ समय बाद पीड़िता के बहनोई का स्थानांतरण रामपुर जिले में हो गया
.रामपुर जिले में ही 13 वर्ष की उम्र में पीड़िता ने एक पुत्र को जन्म दिया, जिसे उसने हरदोई के रहने वाले एक परिवार को दे दिया.
हरदोई में पल रहा पीड़िता का बेटा 27 वर्ष का नौजवान है, उसने अपने अभिभावक से अपने पिता के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे सारी घटना बता दी.इसके बाद उस युवक ने अपनी मां से मुलाकात की और उसके गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाई,
लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया जिसके आदेश पर मार्च 2021 में सदर बाजार थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
कुमार ने बताया कि चूंकि मामला काफी पुराना था.कोई गवाह भी नहीं था.ऐसे में डीएनए परीक्षण कराया गया जिसमें घटना की पुष्टि हो गई

. डीएनए के नमूने देने के बाद दोनों आरोपी नकी हसन और गुड्डू परिवार सहित हैदराबाद भाग गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस के जरिए उनका पता लगा लिया और गुड्डू के शाहजहांपुर आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुड्डू को जेल भेज दिया गया है, जबकि उसका दूसरे आरोपी नकी हसन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.