Judicial remand हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

Judicial remand

उमेश कुमार डहरिया

Judicial remand हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

Judicial remand कोरबा .  प्रार्थीया उर्मिला तिर्की पति बालसाय तिर्की उम्र 40वर्ष सा. कुमहीपानी धजाक चौकी मोरगा थाना बांगो जिला कोरबा छ. ग चौकी में उपस्थिति होकर मौखिक प्रथम सूचना पत्र तथा मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराई !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Judicial remand उसने बताया कि दिनांक घटना समय 24 सितंबर 2022 को रात्रि लगभग 8:00 बजे घटना ग्राम कुम्हीपानी धजाक में पुरानी रंजिश उनकी बाड़ी की लकड़ी रुधान को तोड़फोड़ कर देने तथा उनके पालतू मवेशी बैल के गले में घंटी बंधी हुई थी

Judicial remand जिसको किसी के द्वारा खोल कर ले जाने की बात को लेकर चल रहे झगड़ा विवाद पर से पड़ोसी आरोपीगण वीरेंद्र एक्का , बुधमनिया एक्का, खलासो एक्का, फ़िलिप एक्का, सोनामनी एक्का के द्वारा एक राय होकर उसके घर के अंदर जबरन घुसकर उसके पति मृतक बालसाय तिर्की को जबरजस्ती पकड़ कर झगड़ा गाली गलौज करते हुए अपने घर के पास सामने आंगन में ले जाकर वहां पर आंगन में गड़े एक लकड़ी के खंभा में उसे रस्सी से बांधकर लाठी डंडा तथा हाथ, मुक्का , लात, से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया गया है !

Judicial remand जिसकी शिकायत पर मर्ग एवं अपराध धारा 147, 148, 149, 460, 302 भा. द. वि. पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की गई विवेचना दौरान मृतक शव का पंचनामा बाद पीएम कराया गया प्रार्थिया, गवाहों का पूछताछ कर कथन लिया गया ! घटनास्थल पर मिले खून आलूदा एवं सादी मिट्टी एवं साजा लकड़ी के खंभा को मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया !

Korea News Today गलत कोरिया विभाजन का दंश झेल रहे हम

आरोपीगण (1)वीरेंद्र एक्का पिता शोभनाथ एक्का उम्र 28 वर्ष,(2) बुधमनिया एक्का पति वीरेंद्र एक्का उम्र 25 वर्ष(3) खलासो एक्का पति शोभनाथ एक्का उम्र 45 वर्ष (4)फ़िलिप एक्का पिता शोभनाथ उम्र 30 वर्ष (5) सोनामनी एक्का पति फ़िलिप एक्का उम्र 24 वर्ष सभी निवासी ग्राम कुम्हीपानी धजाक चौकी मोरगा थाना बांगो जिला कोरबा छ.ग. से पूछताछ मेमोरंडम कथन के आधार पर आरोपियों के कब्जे सेघटना मे प्रयुक्त आला जरब 2 नग डंडा और रस्सी को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध घटित करना सिद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU