JOB Remedy : नौकरी में नहीं मिल रही तरक्की, तो आजमाइए ये अचूक उपाय, मिलेगी सफलता

JOB Remedy : नौकरी में नहीं मिल रही तरक्की, तो आजमाइए ये अचूक उपाय, मिलेगी सफलता
  1. JOB Remedy : नौकरी में नहीं मिल रही तरक्की, तो आजमाइए ये अचूक उपाय, मिलेगी सफलता

  2. JOB Remedy Tips:  पढ़ाई के बाद एक सही नौकरी ढूंढना सबसे मुश्किल काम होता है।

JOB Remedy आज के समय में युवाओं के लिए नौकरी की तलाश करना परेशानी का सबब होता है।

JOB Remedy अगर काम मिल भी जाएं तो बहुत सी मुशकिलों का सामना करना पड़ता है। कई बार बहुत मेहनत करने पर भी जब तरक्की नहीं मिलती और इसके कारण हर दिन ऑफिस में नोकझोंक हो जाती है।

JOB Remedy ऐसे में व्यक्ति को समझ नहीं आता है कि इतनी मेहनत के बावजूद भी सफलता क्यों नहीं मिल पा रही है।

Also read  :https://jandhara24.com/news/105444/gedi-dance-and-gedi-competition-will-be-organized-in-schools-on-the-day-of-hareli-tihar-cm-baghel-gave-instructions/

JOB Remedy कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति काम तो करता है लेकिन उसके बाद भी उसे वो पद और सैलरी नहीं मिल पाती, जिसका वो हकदार होता है। इसी बातों को लेकर उसका दिमाग अकसर खराब रहता है।

जिसका परिणाम यह होता है कि जब वह काम करता है तो उसका गुस्सा छोटी-छोटी बातों पर निकलता है और यही झगड़े का कारण बन जाता है।

ऐसा नहीं कि ऐसा हर बार कारण यही हो। कई बार काम को लेकर भी झगड़े होते हैं, जिसका प्रभाव व्यक्ति और काम दोनों पर पड़ता है।

ज्योतिष शास्त्र कहता है कि आपका कर्म करना जितना आवश्यक होता है उतनी ही आवश्यक भाग्य का साथ देना भी होता है। यदि आपकी नौकरी में बार-बार बाधाएं आ रही हैं

और एक सही नौकरी नहीं मिल पा रही है तो कुछ उपायों को जरूर करना चाहिए।

Do This Remedy

यदि आप इंटरव्यू देने जा रहें हैं तो उससे पहले एक नींबू और लौंग लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं,

अब चार लौंग लेकर नींबू में चारो ओर गाढ़ दें।

इसके बाद इस नींबू को हाथ में लेकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने ‘ऊं श्री हनुमंते नम:’ इस मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद यह नींबू हनुमान जी के चरणों से स्पर्श करवाकर इसे अपने साथ वापस ले

आएं और जब आपको इंटरव्यू देने जाना हो तो इसे साथ ले जाएं।

ऑफिस का काम करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपका मुख पूर्व दिशा की ओर हो।

अपने कार्यस्थल पर भगवान की एक छोटी सी मूर्ति स्थापित करें। काम शुरु करने से पहले भगवान से एक अच्छे और सकारात्मक दिन के लिए प्रार्थना करें।

कार्यस्थल पर हरे रंग के कपड़े का अधिक इस्तेमाल करें। इससे कार्य में वृद्धि होगी औऱ अन्य भी फायदे होंगे।

यदि आपके कार्यों और नौकरी में बाधाएं बनी हुई हैं और लगातार प्रयास करने पर भी बार-बार असफलता हाथ लग रही है तो आपको शनिदेव का पूजन करना चाहिए।

Also read  :health news- Pregnant Women- प्रेग्नेंट महिलाएं कैसे रखे अपना ख्याल खास कर बरसाती के मौसम में , जाने क्या खाएं क्या न खाएं

प्रत्येक शनिवार को शनिदेव के लिए सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:‘ का कम से कम 108 बार जाप अवश्य करना चाहिए।

रोजाना गाय को हरा चारा या गुड़ घी और चना खिलाएं, ऐसा करने से कार्य में आ रही रुकावट दूर होती है।

रोजना सुबह स्नान करने के बाद माथे और नाभि पर केसर का तिलक जरुर लगाएं, यदि आप ऐसा करते है तो कार्य में वृद्धि हो सकती है।

यदि आप नौकरी की तलाश में हैं और आपको अपने अनुरूप नौकरी नहीं मिल पा रही है या फिर नौकरी मिलने में बाधाएं आ रही हैं

तो सोमवार के दिन व्रत रखना चाहिए और किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर अभिषेक करने के साथ ही अक्षत अर्पित करने चाहिए लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि चावल टूटे हुए नहीं होने चाहिए।

सरसो के तेल का दीपक पीपल के वृक्ष के नीचे जलाएं और खड़े होकर एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

ऐसा करने से नौकरी में तरक्की मिलती है। रोजाना 31 बार गायत्री मंत्र का जाप करें, ऐसा करने से आफिस का तनाव और नौकरी में निरंतर सफलता प्राप्त करने के मार्ग खुलेंगे।

रोज सुबह या रविवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें। इस जल में पीला अक्षत, काला तिल और लाल फूल चढ़ाएं। इससे सूर्य मजबूत होगा और सभी विघ्न बाधाएं भी दूर होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU