Fifa world cup 2022 जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा फीफा विश्व कप 2022
Fifa world cup 2022 नयी दिल्ली ! भारत के प्रमुख स्पोर्ट्स नेटवर्क वायकॉम18 स्पोर्ट्स ने फीफा विश्व कप कतर 2022 के सभी मैच जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम करने की घोषणा गुरुवार को की।
Fifa world cup 2022 वायकॉम18 ने बताया कि जियो सिनेमा फीफा विश्व कप के क्योरेटेड कंटेंट का प्रसारण भी करेगा। फुटबॉल के इस शीर्ष टूर्नामेंट का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच किया जाएगा। यह टूर्नामेंट टीवी पर स्पोर्ट्स18 चैनल पर प्रसारित होगा।
Fifa world cup 2022 वायकॉम18 स्पोर्ट्स ने कहा कि फीफा विश्व कप के 64 मैचों का प्रसारण पहली बार 4के क्वालिटी में किया जाएगा। यह प्रसारण इंग्लिश, हिंदी, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में उपलब्ध होगा।
Fifa world cup 2022 वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ, अनिल जयराज ने कहा, “ वायकॉम18 स्पोर्ट्स द्वारा विभिन्न मंचों पर फीफा विश्व कप क़तर 2022 की प्रस्तुति काफी दिलचस्प और व्यक्तिगत होगी और जियो सिनेमा दर्शकों को अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। ”
उन्होंने कहा, “ हम चाहते हैं कि इस टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा के अनुरूप दर्शकों को डिजिटल एवं अन्य मंचों पर विश्व स्तरीय प्रसारण आसानी से उपलब्ध हो। हमारे प्रयास प्रशंसकों के अनुभव को बेहतर बनाने की ओर केंद्रित हैं। ”