VIDEO : Jhiram Congress झीरम के शहीद कांग्रेसी नेताओं को ही भूली कांग्रेस- सुरेश गुप्ता

VIDEO : Jhiram Congress

Jhiram Congress झीरम में हुए शहीद कांग्रेसी नेताओं कोही भूली कांग्रेसी- सुरेश गुप्ता

Jhiram Congress  जगदलपुर  ! लालबाग में बने झीरम शहीद स्मारक की दयनीय स्थिति का अवलोकन करने नगर मंडल के साथ नगर निगम के पार्षद दल ने स्मारक स्थल पहुंचकर वहां की दुर्दशा देखी!  स्थल को देखकर सारे भाजपाइयों के मन में गुस्सा और शहीदों के प्रति सम्मान स्वरूप आंखें नम हुई, इस स्मारक स्थल को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के द्वारा 25 मई 2022 को झीरम में हुए कांग्रेस के नेताओं कांग्रेस के कार्यकर्ता और सुरक्षा में लगे सुरक्षा के जवानों की शहादत को सम्मान देते लोकार्पण किया गया था !

Jhiram Congress  शहीदों के परिवार को लोकार्पण के दौरान सम्मानित किया, उन्हें याद किया, झीरम शहीद स्मारक शहर के हृदय स्थल में होने के बावजूद लोकार्पण के बाद ही विवादों में रहा! लोकार्पण के तुरंत बाद निर्माण में दरारें आ गई और कई तरह की अनियमितताएं सामने आई लोकार्पण के 6 माह में ही झीरम शहीद स्मारक स्थल असामाजिक तत्वों का शराबियों का नशेड़ी का अड्डा बना है यहां पर लगी हुई फव्वारे लाइट उखड़ चुकी है जगह जगह फर्श टूटे हुए हैं सारे शहीदों की प्रतिमाएं खंडित हो रही है प्रतिमाओं से कलर निकलने लगा है, सौंदर्यीकरण कार्य ध्वस्त हो गए हैं और कारपेट घास सूख चुके हैं इसका सुध लेने वाला कोई नहीं स्थल के निरीक्षण के दौरान नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि झीरम शहीद स्मारक के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है !

आज कांग्रेस के नेता स्थानीय विधायक महापौर अपने ही शहीद नेताओं की सुध लेने शहीद स्मारक में इसलिए नहीं आ रहे हैं क्योंकि इन सब ने स्मारक के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार में सहभागी बने हैं केंद्र द्वारा नियोजित डीएमएफटी फंड का जमकर दुरुपयोग हुआ है जो अपनी कहानी निर्माण स्थल की दुर्दशा खुद कह रही है झीरम शहीद स्थल को चारों ओर से बंद कर रखा गया है !

जिससे शहर के जनता यहां नहीं पहुंच पाए और इनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को ढका जा सके! सुरेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसियों में जरा सी भी नैतिकता होगी तो तत्काल इस निर्माण की स्वतंत्र एजेंसी से उच्च स्तरीय जांच करवाएगें, सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रशासन से मिलकर हम शहीद स्मारक स्थल को पूर्व की स्थिति में लाने की मांग करेंगे ! झीरम शहीद स्मारक में देख  हेतु लगातार कर्मचारी नियुक्त हो और पुनर्निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ हो अन्यथा भारतीय जनता पार्टी आंदोलन को मजबूर होगी शहीदों के सम्मान में !

Jhiram Congress  दीप्ति पांडे ने कहा कि कांग्रेस अपनी पूरी नैतिकता खो चुकी है अपने ही शहीद नेताओं के स्मारक स्थल के निर्माण में अनदेखी करना निर्माण स्थल को बना कर भूल जाना इनकी शहीदों के प्रति इनकी श्रद्धा इनकी नैतिकता उजागर होती है शहीद स्मारक का 6 महीने में ध्वस्त हो जाना यह शर्म की बात है निर्माण एजेंसी और विभाग की लापरवाही की जांच होनी चाहिए

Jhiram Congress  पार्षद राजपाल कसेर ने कहा कि शहीदों का सम्मान कांग्रेस ने कभी नहीं किया है शहीदों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी कांग्रेसी अपने शहीद नेता को भूले मगर हम भाजपाई शहीदों के सम्मान में लड़ेंगे
दिगंबर राव ने कहा शहीद स्मारक को बना कर भूल जाना कांग्रेश की संस्कृति संस्कार है जो अपने शहीद नेताओं को याद नहीं कर सकते वह भारत जोड़ने निकले हैं !

Jhiram Congress  निर्मल पानीग्राही ने कहा शहीद स्मारक का पुनर्निर्माण तत्काल आरंभ हो अन्यथा भाजपा पार्षद दल आंदोलन को मजबूर होगा इस अवलोकन के अवसर पर बाबुलनाथ अनिल लुक्कड़ नायक खेम सिंह देवांगन आशुतोष पाल संग्राम सिंह राणा शशि नाथ पाठक अतुल सिम्हा कमल पटवा रोशन झा मोतीराम बघेल धनसिंह नायक त्रिवेणी रंधारी सविता गुप्ता अतुल कौशल आशुतोष आचार्य उमेश वानखेडे रवि कश्यप सूर्य भूषण सिंह अमर झा सतीश बाजपाई लोकेश राव प्रेम सेठिया हरेश पारख प्रेम यादव शेखर शर्मा पवन गुप्ता के साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU