Jawahar Navoday Vidyalay : ब्लाक चारामा में नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा संपन्न

Jawahar Navoday Vidyalay :

Jawahar Navoday Vidyalay ब्लाक चारामा में नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा संपन्न

Jawahar Navoday Vidyalay चारामा !  जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा ब्लाक चारामा के चार परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया और सभी केंद्रों में परीक्षा बेहतरीन तरीके से संपन्न हुई। ब्लाक चारामा में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल चारामा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा, ज्ञान रश्मि हायर सेकंडरी स्कूल चारामा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुरी है।

Jawahar Navoday Vidyalay नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए चारामा ब्लाक से कुल 1286 बच्चों ने फार्म भरे थे, जिसमें से 1218 बच्चों ने परीक्षा में भागीदारी दिये तथा 68 बच्चे अनुपस्थिति रहे। इस प्रकार चारामा ब्लाक में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में कुल पंजीकृत बच्चों में से 94.71% बच्चें परीक्षा में सम्मिलित हूए।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कुल पंजीकृत बच्चों की संख्या 360 में से 342 बच्चे उपस्थिति थे और 18 बच्चे अनुपस्थिति रहे, इसी तरह कन्या चारामा में 360 में से 341 उपस्थिति व 19 अनुपस्थिति, लखनपुरी में 360 में से 335 उपस्थिति और 25 अनुपस्थिति, ज्ञान रश्मि स्कूल में 206 में से 200 उपस्थिति और 6 बच्चे अनुपस्थिति थे।

  चारामा ब्लाक में नवोदय विद्यालय में पढ़ने के लिए बच्चों के साथ साथ उनके पालकों और शिक्षक शिक्षिका साथियों में बहुत जूनून देखने को मिलता हैं। इस वर्ष भी खंड शिक्षाधिकारी श्री के.आर. साहू के मार्गदर्शन में संकुल और ब्लाक स्तर पर निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं संचालन किया जा रहा था।

इसके लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई थी‌, जिसमें सभी विषयों की तैयारी बच्चों को करवाई जाती थी। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सहभागिता निभाने वाले शिक्षा विभाग के समस्त संकुल प्राचार्यों, सभी संकुल समन्वयकों, शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों के पालकों का खंड कार्यालय चारामा आभार व्यक्त करता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU