Jashpur news in hindi : 41 किलो गांजा के साथ चार गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण आयोग ट्रस्ट लिखी गाड़ी में करते थे गांजे की तस्करी.

Jashpur news in hindi :

रमेश गुप्ता

Jashpur news in hindi : 41 किलो गांजा के साथ चार गिरफ्तार

Jashpur news in hindi : जशपुर .. गांजा तस्करी करने वाले 04 आरोपियों को कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार,पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 41 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग चार लाख रुपये एक टाटा नेक्सान कीमत 1000000/- रू व एक सेलेरियो गाड़ी कीमत 500000/- रु जप्त किया गया कुनकुरी पुलिस ने इन अपराधियों के विरुद्ध 189/2022 धारा 20(B) NDPS act का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Jashpur news in hindi : एसपी डी रविशंकर ने बताया कि 11 सितंबर को मुखबिर से थाना कुनकुरी को सूचना मिली कि तपकरा लवाकेरा के रास्ते 02 यूपी नंबर की चारपहिया वाहन नेक्सान और सेलेरियो कुनकुरी की ओर आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा रखकर तस्करी की जा रही है, इस सूचना पर तत्काल थाना कुनकुरी पुलिस टीम के द्वारा जयस्तंभ चौक के पास रेड कार्यवाही के लिए नाकाबंदी किया गया एवं एक पुलिस टीम को आरोपियों की रेकी करने के लिए खरीझरिया की ओर रवाना किया गया।

Jashpur news in hindi :  रास्ते में उक्त दोनों यूपी नंबर की चारपहिया वाहन कुनकुरी पुलिस के गाड़ी को देखकर तेज गति से अपने वाहन को चलाना शुरू कर दिए, नेकसान गाड़ी को तेज गति से चलाने के कारण खंभा से टकराने से लेफ्ट साइड का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया दोनो गाड़ियों को जयस्तंभ चौक कुनकुरी में पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोककर मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहनों की तलाशी लेने पर अलग-अलग वाहन से 20 किलो एवं 21 किलो कुल 41 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर जप्त कर तस्करी करने वाले आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया !

Jashpur news in hindi :  साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन क्र. UP 25 DD 0934 टाटा नेक्सन कार एवं सेलेरियो वाहन क्रमांक UP 25 CA 9431 को भी जप्त किया गया। उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 20(B) NDPs act का पाए जाने पर आरोपीगण- (1) पप्पू सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी चौवारी थाना केंट जिला बरेली, (2) करण सिंह उम्र 32 वर्ष सा. चौवारी, (3) किशन कुमार उम्र 42 साल निवासी जगतपुर जिला बरेली, (4) अतुल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी चौवारी जिला बरेली यूपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Entertainment News साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का बोल्ड लुक वायरल
Jashpur news in hindi :  विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, आरक्षक 558 तुलसी रात्रे, आर. 178 विनोद तिर्की, आर. 680 चन्द्रशेखर बंजारे, आर. 430 जितेंद्र गुप्ता, आर. 59 नन्दलाल यादव, नगरसैनिक अजय श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU