Janjgir Lok Sabha Member of Parliament : सांसद कमलेश जांगड़े ने मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर सड़कों के संबंध में की आवश्यक चर्चा

Janjgir Lok Sabha Member of Parliament :

Janjgir Lok Sabha Member of Parliament :   केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सांसद  कमलेश जांगडे़ ने सड़कों की मरम्मत एवं जेठा में कलेक्ट्रेट सामने बने टोल प्लाजा में आसपास के क्षेत्रवासियों को छूट दिए जाने की मांग रखी ‘

 

Janjgir Lok Sabha Member of Parliament :  सक्ती !  जांजगीर लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर क्षेत्र की सड़कों के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुए सड़कों को शहर से बाईपास निकालने मरम्मत करिने की मांग करते हुए बिलासपुर रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 में बाराद्वार बाईपास निर्माण किये जाने का ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराते कहा लोक सभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के नगर बाराद्वार से राष्ट्रीय राजमार्ग बाराद्वार से गुजरने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है !

 

भारी-भरकम वाहनों का आवागमन इस मार्ग पर 24 घंटे होने के कारण प्रदूषण की मार भी यहां के नागरिकों को झेलनी पड़ रही है इस राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 पर राज्य की राजधानी रायपुर से उड़ीसा सीमा तक अनेकों छोटे-बड़े शहरों की सीमा को छूते हुए इस राजमार्ग का निर्माण किया गया है। सभी शहरों में बाई-पास फ्लाई ओवर का निर्माण किया गया है।

 

 

किन्तु यह राज्य मार्ग बाराद्वार शहर के मध्य से गुजरा है बताते हुए सांसद ने मांग रखी की राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 बाराद्वार शहर की सीमा से लगकर बाईपास का निर्माण कराने का आर्गह किया जिससे बाराद्वार शहरवासियों को राहत मिल सके सांसद  कमलेश जांगड़े ने कहा लोकसभा क्षेत्र में विकास करना मेरा लक्ष्य है जिसके तहत केंद्रीय मंत्री गडकरी जी से मिलकर क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत से बाईपास के निर्माण की मांग रखी गई एवं जेठा के कलेक्ट्रेट कार्यालय से पहले बने टोल प्लाजा में कलेक्ट्रेट परिसर में आने जाने वाले व्यक्तियों को छूट दिलाने नए बने राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में गुणवत्ता विहीन निमार्ण कार्य किया गया है तथा उक्त सड़क का पुनर्निमार्ण के तहत तत्काल मरम्मत कराने की बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को ज्ञापन सौपां जिस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन देते हुए शीघ्र विचार कर मांग पुरा करने की बात कही !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU