Janjgir Lok Sabha आदिवासियों के विकास करने वाले मंत्रियों को जेल भेज रही है भाजपा, देखिये VIDEO

Janjgir Lok Sabha

Janjgir Lok Sabha आदिवासियों के विकास करने वाले मंत्रियों को जेल भेज रही है भाजपा, देखिये VIDEO

 

 

Janjgir Lok Sabha सक्ती !  जांजगीर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया मालखरौदा ब्लॉक के जमगहन में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा का भाजपा डराने का काम करती है आदिवासियों के विकास करने वाले मंत्रियों को जेल भेज रही है जांजगीर लोकसभा में भाजपा सांसद 25 वर्ष रहे परंतू किसी विधान सभा में विकास नहीं किया कांग्रेस की सरकार बनती है तो युवाओं को 30 लाख नौकरी देगी जो युवा बेरोजगार रहेंगे उनयुवाओं को 1 लाख देगी हर महिलाओं को महालक्ष्मी नारी योजना के तहत 1लाख देगी.

भाजपा ने किसी किसान या गरीब का कर्जा माफ नहीं किया परन्तु बड़े-बड़े उद्योगपतियों के 1 लाख 60 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया भाजपा शासन द्वारा जो किसानों के लिए काला कानून लाया है उसमें किसानों का सामान व्यापारी खरीदेंगे और उस पर मुनाफा होगा तो किसान को मिलेगा जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा किसान विरोधी भाजपा सरकार है गरीब मजदूर जो रोगी मजबूरी करते हैं उनके लिए कांग्रेस सरकार द्वारा मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को 400 रुपए देगी किसानों का कर्जा माफ करेगी.

भाजपा सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है इनके द्वारा छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता के साथ छल करते हुए विकास कार्य में रोड़ा बनकर जनता को लूटने का काम कर रही है रेत, शराब और जमीन की रजिस्ट्री, मे शुल्क बढ़ाकर हर व्यक्ति पर बोझ लाद दिया है शराब बंदी की बात करने वाली भाजपा शराब पर ज्यादा पैसे वसूल रही है !

शिव डहरिया ने कहा भाजपा सरकार चुन कर प्रदेश की जनता आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है छत्तीसगढ़ शासन हर व्यक्ति जमीन खरीद सके इसलिए जमीन रजिस्ट्री में 30% प्रतिशत रजिस्ट्रेशन घटा दिया था उसे बंद कर 43% रजिस्ट्रेशन बढ़ा दिया जिससे आम गरीब जनों को जमीन खरीदने एवं रजिस्ट्री कराने में अतिरिक्त भार पड़ रहा है भाजपा की साय सरकार शराब के दामों पर 150 रुपये ज्यादा वसूल कर रहे हैं रेत के दाम भी तीन गुना ज्यादा हो गए हैं.

राइस मिलरो से 40 रुपये नजराना वसूला जा रहा है. भाजपा द्वारा नारी न्याय योजना चलाई गई है जिसका लाभ सभी महिलाओं को नहीं दे रही है कुछ लोगों को देखकर ही अपनी वही लूट रहा है एवं नारी न्याय योजना की भरपाई के लिए आबकारी नीति के तहत शराब की कीमत बढ़ा दी गई है. प्रदेश में अब क्वार्टर में 10 रुपये और बोतल में 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है !

 

Surguja Police ऑपरेशन विश्वास : यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एमव्ही एक्ट की कार्यवाही जारी, देखिये VIDEO

कार्यकर्ता सम्मेलन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल जिला कोसा अध्यक्ष नरेश गेवाडीन जनपद अध्यक्ष लकेश्वरी देवा लहरे कृष्णा भारद्वाज जितेंद्र विजय बहादुर मोहन मणी जाटवार लखेश्वर श्याम रूपेश गबेल लक्ष्मी यादव श्याम केवट आनंद चंद्रा प्रताप चंद्रा तारकेश्वर बरेठ राम लखन कटकवार लोकेश्वर महंत कुसुम यादव रश्मि गबेल विजय लॉरेंस प्रेम कुमार यादव पूर्णिमा चंद्र प्रकाश रात्रे सुरेश यादव तुलसी देवी साहू जमगहन सरपंच सहित मालखरौदा ब्लॉक के हजारों कांग्रेस पदाधिकारी एवं महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU