Janjgir-Champa Latest News : तेज आंधी-तूफान ने ले ली मजदूर की जान, बेमौत मारा गया दीवार में दबकर

Janjgir-Champa Latest News :

Janjgir-Champa Latest News  :  तेज आंधी-तूफान ने ले ली मजदूर की जान, बेमौत मारा गया दीवार में दबकर

 

Janjgir-Champa Latest News : जांजगीर-चांपा !  छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के झेरिया गांव में मकान बनाने के दौरान तेज आंधी-तूफान आने से दीवार गिर गई जिसमें दब कर एक मजदूर की मौत हो गई।


मृतक मजदूर की पहचान शत्रुघ्न सिंह (42) के रूप में की गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Janjgir-Champa Latest News : बताया जाता है कि अकलतरा थाना क्षेत्र के झेरिया गांव निवासी शरद सिंह का घर बनाने का काम चल रहा था। इस बीच शाम को तेज आंधी-तूफान आने से एक तरफ की दीवार गिर गई। दीवार के नीचे शत्रुघ्न दब गया, उसके साथ काम कर रहे अन्य साथियों ने देखा और गिरी हुई दीवार के मलबे को किसी तरह से हटाया।

Kawardha Breaking : पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी को लगा सदमा , लटक गयी फांसी के फंदे में , आइये पढ़े पूरी खबर


घायल शत्रुघ्न को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU