Janjgir-Champa : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंज बिहारी के स्मृति में राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन

Janjgir-Champa : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंज बिहारी के स्मृति में राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन

Janjgir-Champa : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंज बिहारी के स्मृति में राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन

सक्ती छत्तीसगढ़ में हरियाली का प्रतीक है हरेली तिहार : सभापति, जैविक क़ृषि ग्राम बहेराडीह के किसान स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू की स्मृति में राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

Also read : Janjgir-Champa : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंज बिहारी के स्मृति में राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. हरेली छत्तीसगढ़ का पहला पर्व है, एक ओर जहां छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा और क़ृषि प्रधान प्रदेश माना जाता है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय जिले को छत्तीसगढ़ में क़ृषि प्रधान जिले का दर्जा मिला है।

जहाँ के लोग क़ृषि पर आधारित जीविकोपार्जन तथा ब्यवसाय करते हैं। हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में हरेली तिहार हरियाली का प्रतिक माना गया है।


उक्त बातें जिला क़ृषि स्थाई समिति के सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू ने जिले के जैविक क़ृषि तथा मॉडल गौठान ग्राम बहेराडीह में जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू जी की स्मृति में हमर संगवारी किसान

Also read : https://jandhara24.com/news/108377/international-tiger-day-this-day-increases-awareness-among-individuals-organizations-and-governments/

उत्पादक कंपनी एफपीओ के तत्वाधान में स्वयंसेवी संस्था रेस्टोरेंशन फाउंडेशन के मार्गदर्शन पर आयोजित राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य आतिथ्य के आसंदी से से कही।

कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुये बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव ने अपने गोद ग्राम में हरेली महोत्सव को राज्य स्तर पर आयोजित करने वाले एफपीओ के टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार का अपना एक अलग ही महत्व है।

जिसे किसान अपने फसलों की सुरक्षा एवं हरियाली की कामना करते हुये इस पर्व को सालभर में एक बार सावन के महीने में अमावस्या के दिन हरेली तिहार के रूप में मनाते हैं।

Janjgir-Champa : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंज बिहारी के स्मृति में राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन
Janjgir-Champa : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंज बिहारी के स्मृति में राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन

विशिष्ट अतिथि प्रगतिशील किसान शिवकुमार तिवारी ने छत्तीसगढ़ महतारी की जयजयकारा लगाते हुये कहा कि हरेली तिहार हम छत्तीसगढ़ के किसानों का एक बहुत ही बड़ा तिहार हैं।

जिसे आज जिला नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर क़ृषि पत्रकारिता से जुड़े जिले में वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. कुंजबिहारी साहू जी की स्मृति में जिले के जैविक क़ृषि ग्राम बहेराडीह के किसान स्कूल में मनाई जा रही है।

Janjgir-Champa : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंज बिहारी के स्मृति में राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन
Janjgir-Champa : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंज बिहारी के स्मृति में राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन

आकर्षण का केंद्र रहा छत्तीसगढ़ी पकवान
बिहान के नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ी पकवान सोहारी, अंगाकर, चीला, गुलगुला भाजिया, फरा, ठेठरी, खुर्मी, इरसा, बोबरा का प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा।

छत्तीसगढ़ पकवान प्रतियोगिता में गंगे मईय्या स्व सहायता समूह का सराहनीय योगदान रहीं। इस मौके पर क़ृषि विभाग की कृषक संगवारी सिवनी की प्रगतिशील किसान रामाधार देवांगन और शिवकुमार तिवारी ने बैलों और क़ृषि औजारों का विधिविधानपुर्वक पूजा कराया।

Janjgir-Champa : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंज बिहारी के स्मृति में राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन
Janjgir-Champa : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कुंज बिहारी के स्मृति में राज्य स्तरीय हरेली महोत्सव का हुआ आयोजन

खुमरी पहनकर किसानों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
हरेली महोत्सव में किसान रामाधार देवांगन, श्यामलाल राठौर व शिवकुमार तिवारी ने खुमरी पहनकर ये नंदा जाहि का रे, नंदा जाहि का गीत की प्रस्तुति में क़ृषि स्थाई समिति की सभापति राजकुमार साहू, बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव भी अपने आप को रोक नहीं पाए।

इस मौके पर गाँव की उप सरपंच चन्दा सरवन कश्यप, एनआरएलएम की रेवती यादव, ललिता यादव, साधना यादव, पुष्पा यादव, बैंक मित्र सुमित्रा यादव, मितानिन रामबाई यादव, लक्ष्मीन यादव, भगवती यादव, वेदप्रकाश साहू, रामलाल कर्ष, चंद्रकुमार साहू, दूजराम, कलेशराम देवांगन, जितेंद्र कुमार यादव, राघवेंद्र नामदेव, संतोष बरेठ, मेघा यादव, रामकुमारी यादव,राजेंद्र राठौर,नेतराम यादव, सुधराम यादव, समेत क्षेत्र की किसान उपस्थित थे।

 

छत्तीसगढ़ के किसानों ने विजेता प्रतिभागियों का किया सम्मानित
हरेली महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ के स्थानीय जिले के अलावा बलौदाबाजार समेत रायगढ़ और कोरबा आदि चार जिले के किसानो ने मिलकर जनप्रतिनिधियों के हाथों गेड़ी प्रतियोगिता, भौरा प्रतियोगिता, फुगड़ी प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी पकवान प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि हरेली महोत्सव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी महिलाएं, जनप्रतिनिधि, मितानिन, बिहान स्व सहायता समूह की सभी पदाधिकारी हरे रंग की साड़ी में नजर आये। वहीँ जनपद उपाध्यक्ष नम्रता ने छत्तीसगढ़ी पकवान प्रतियोगिता में विजेता पुष्पा यादव को हरे रंग की साड़ी से सम्मानित किया,

वहीं रायगढ़ जिले के दादूराम चंद्रा, कोरबा के फुलेश चौहान, बलौदाबाजार से फिरंगी साहू और स्थानीय जिले के प्रगतिशील किसानों तथा पत्रकार राजकुमार साहू, प्रकाश साहू का एफपीओ के अध्यक्ष श्यामलाल राठौर के नेतृत्व में सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन किसान स्कुल के संचालक दीनदयाल यादव और आभार कृषक संगवारी रामाधार देवांगन ने ब्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU