You are currently viewing (Jandhara samachar) विज्ञान महा. के स्थापना दिवस पर हीरक जयंती वर्ष मनाने का निर्णय
(Jandhara samachar) विज्ञान महा. के स्थापना दिवस पर हीरक जयंती वर्ष मनाने का निर्णय

(Jandhara samachar) विज्ञान महा. के स्थापना दिवस पर हीरक जयंती वर्ष मनाने का निर्णय

जनधारा समाचार
(Jandhara samachar)  75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजन

(Jandhara samachar)  रायपुर। शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2023 को हीरक जयंती वर्ष में मनाने का निर्णय लिया गया है।

(Jandhara samachar)  इस हीरक जयंती वर्ष में वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों का उद्घाटन समारोह आगामी सोमवार, 23 जनवरी समय 12.00 बजे, स्थान महाविद्यालय सभागृह में, कुलपति प्रो. केशरी लाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा अंजय शुक्ला अध्यक्ष, एलुमनी एसोसिएशन एवं डॉ. विकास पाठक अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति तथा डॉ. पीसी चौबे प्राचार्य की अध्यक्षता में संपन्न होगा।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शुरुआती बैच के छात्र डॉ. एस आर गुप्ता एवं गोपाल व्यास सहित कुछ विशिष्ट शिक्षाविद् प्रो अवध राम चंद्राकर, प्रो शिव कुमार पांडेय, प्रो हर्षवर्धन तिवारी, प्रो. अरुण दाबके, प्रो एम एल नायक का सम्मान किया जाएगा।

Leave a Reply