Jandhara Media Group : सुभाष की बात जांजगीर चांपा के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Jandhara Media Group :

Jandhara Media Group मैंने हमेशा आम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया : डॉ चरणदास महंत

सजी सुरों की महफिल “चदरिया झीनी रे”

Jandhara Media Group रायपुर। जनधारा मीडिया ग्रुप का खास आयोजन सुभाष की बात बुधवार को संस्कृति धानी जांजगीर चांपा के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत रहे। इस अवसर पर सुभाष की बात जांजगीर के साथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम चदरिया झीनी रे का आयोजन किया गया। पैनल डिस्कशन में जनधारा मीडिया समूह के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने पांच विभिन्न पैनलिस्टों के चर्चा की। इसमें शिक्षा आधारभूत विकास की चुनौती और संभावनाओं पर आधारित रहा जहां जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के साथ सार्थक संवाद हुआ। इसमें कई ऐसी समस्या उभरकर सामने आई जो लोगो की मूलभूत सुविधाएं है जिससे वह वंचित हैं…इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मवीरों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती की वंदना और राज्यकीय गीत के साथ हुआ। जिसकी प्रस्तुति संजना साहू ने दिया।

सुभाष की बात जांजगीर के साथ में बतौर पैनलिस्ट विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत बैठे और कई विषय और क्षेत्र के समस्या पर विस्तार से बात हुई। चरणदास महंत ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज हमारे शहर में सुभाष की बात के माध्यम से लोगों की मूलभूत सुविधाओं के बारे जानने का किया गया यह बहुत सार्थक पहल है आगे चलकर हम सभी मिलकर इस समस्या को निपटाने का काम करेंगे…उन्होंने एक सवाल पर कहा चुनाव के समय पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे निभाऊंगा क्योंकि पहले भी हमलोग संगठित होकर चुनाव लडे थे इस बार भी ऐसा ही रणनीति है।

उन्होंने कहा कि जांजगीर चांपा से मेरा पुराना रिश्ता है मैं यहीं के मिट्टी से बना हूं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी की मृत्यु के बाद मेरे माता जी को टिकट नहीं मिली उस समय मेरी उम्र चुनाव लडने का नहीं था लेकिन लोगों को मुझसे काफी थी। इस बीच मैं नौकरी करने लगा था लेकिन जैसे ही में 25 साल प्लस हुआ मेरे शुभ चिंतक मेरे पिता जी के सपनों को साकार करने के लिए वापस बुला लिया। इस समय से अभी तक राजनीति सफर जारी है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अभी भी कई समस्या है जिससे हम सभी को मिलकर निपटना है। उन्होंने कहा की कोरबा में जो राख से प्रदूषण है हो रही है उससे भी निजात पाना जरूरी है आगे उन्होंने कहा कि आगे मैं राजनीति करने के बाद सुकून की जिंदगी बिताना चाहता हूं मैं खेती किसानी और प्राकृतिक के करीब जाना चाहता हूं।

इस अवसर एशियन न्यूज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण भद्रा, मैनेजिंग एडिटर आशीष तिवारी, सीनियर एचआर शकील साजिद, एशियन न्यूज़ के टेक्निकल टीम मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एशियन न्यूज़ के सीनियर एंकर प्रीथा शुक्ला ने किया।

 

सजी सुरों की महफिल

इस अवसर पर आयोजित सुरों की महफिल चदरिया झीनी रे में कबीर गायन प्रस्तुत कर पद्मश्री मदन चौहान और सुरेश ठाकुर ने सभी का मन मोह लिया.. मदन चौहान ने कबीर और सूफी गीत सुनाकर महफिल को खुशनुमा बना दिया..सभी ने उनकी प्रस्तुति पर खूब तालियां बजाईं। वहीं सुरेश ठाकुर ने मोको कहां ढूंढे रे बंदे मैं तो तेरे पास में….. इस पर सभी दर्शक अपने स्थान पर बैठे बैठे झूमने लगे और खूब तालियां बजाईं। वहीं बीन पानी का महल बनाया…वो साहेब तेरा भेद न जाने कोई…. चदरिया झीनी सुनकर खूब तालियां बटोरी।

जांजगीर में मेडिकल कॉलेज की है आवश्यकता

सुभाष की बात में जिले में मेडिकल सुविधा पर रहा इसमें बतौर पैनलिस्ट सुभाष मिश्रा के साथ श्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सुनील साहू, दादी सती हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ हेमेन्द्र जयसवाल और प्रकृति प्रेमी कपिल शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर जांजगीर में स्वास्थ्य सुविधाओ पर विस्तार से बात हुई इसमें डॉ सुनील साहू ने बताया कि किस प्रकार से उन्हें अस्पताल द्वारा कोविड में मरीजों का इलाज किया। उन्होंने बताया कि कोविद महामारी के समय ही जिला प्रशान के आदेश के बाद कोविड़ के मरीजों को बेहतर इलाज किया। उन्होंने बताया कि हमारे अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को सुविधा पहुंचाया जा रहा है। वहीं डॉ हेमेन्द्र जयसवाल ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को बेहतर सुविधा देने का प्रदान का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा भी जिला अस्पताल के माध्यम से इलाज की सुविधा दी जा रहे है लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी है शासन को आम लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कोविड के बाद लोगों में मानसिक तनाव और डिप्रेशन बढ़ा है ऐसे लोगों को भी इलाज के माध्यम से दूर करें का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जांजगीर में मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है ताकि लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर और रायपुर जाना पड़े।

50 सालों से पेड़ लगा रहे हैं कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने बताया कि जब मैं राह से गुजरता था तो पेड़ पौधे बहुत दूर-दूर तक दिखते थे उसी से आडिया आया तब से पेड़ लगाना शुरू किया। इस काम में मेरे माता-पिता का बहुत अहम रोल है उन्होंने बताया कि पहले काम मात्रा में मैं पौधे लगाता था अब मैं इसे बड़े पैमाने पर लगा रहा हूं और लोगों में हरियाली के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा हूं

जिले में शिक्षा की स्थिति

बच्चे नेचुरल नहीं बल्कि कृत्रिम वातावरण में ले रहे हैं शिक्षा

जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर पैनलिस्ट के तौर पर सुभाष मिश्रा के साथ विद्याभारती स्कूल सुकली के प्रिंसिपल धर्मराज सिंह चंदेल, टीसीएल कॉलेज जांजगीर के प्रोफेसर राजेश कुमार चंद्रा, दीनदयाल यादव शामिल हुए इस अवसर पर जिले में शिक्षा की स्थिति के बारे में में जानने का प्रयास किया इस अवसर पर धर्मराज सिंह ने कहा की पहले जो हमारा जिला नकल करने के लिए जाना जाता था उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है वर्तमान में शिक्षा को सुदृढ़ और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने इस बात को माना कि पहले छात्र और अभिभावक भी यह सोचते थे कि किसी तरह से नकल कर पास हो जाएंगे लेकिन अब यह बदल गया है मैं अपने स्कूल के माध्यम से इसे बदला हूं।

वहीं राजेश चंद्रा ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए लिए मेहनती होना चाहिए उन्होंने कहा कि बच्चे नेचुरल नहीं बल्कि कृत्रिम शिक्षा ले रहे हैं क्योंकि वह खुले वातावरण में नहीं बल्कि बंद वातावरण में पढ़ाई कर रहे हैं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने आत्मानंद जैसे शासकीय स्कूल खोलकर अच्छा काम किया है ऐसे पूरे प्रदेश में स्कूल खुलना चाहिए वहीं दीनदयाल यादव ने बताया कि किस प्रकार से किसानों ने मिलकर जांजगीर में पहला किसान स्कूल खोला जहां बच्चों को कृषि के बारे में पढ़ाया जा रहा है।

जिले में विकास और संभावना पर चर्चा

तीसरे पैनलिस्ट के तौर पर कांग्रेस कमिटी के प्रदेश के सचिव रवि पांडे, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बालेश्वर साहू और बीजेपी के जिला अध्यक्ष संतोष लहरे शामिल हुए इस अवसर पर रवि पांडे ने कहा कि जांजगीर के जनता के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं हमारी कोशिश है कि क्षेत्र के नागरिकों को सहायता पहुंचाया जाए। इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं हमलोगों ने मिलकर कई लोगों को मदद पहुंचाया है वहीं बालेश्वर जी ने कहा कि जिला के नागरिकों और समाज के उत्थान के लिए लगातार काम कर रहे हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU