Janchaupal : कलेक्टर ने जनचौपाल के दौरान सुनी लोगों की फरियाद

Janchaupal :

Janchaupal : कलेक्टर ने जनचौपाल के दौरान सुनी लोगों की फरियाद

Janchaupal :  बेमेतरा ! कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदन के साथ पहुंचे आम लोगों की समस्या और शिकायतों को बारी-बारी से पूरी गंभीरता के साथ सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

Janchaupal :  संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनचौपाल में कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए।

Janchaupal : कलेक्टर जन चौपाल में ग्राम कठिया निवासी प्रमोद कुमार साहू द्वारा एक निजी विद्यालय की लापरवाही के कारण परीक्षा से वंचित करने के संबंध में, ग्राम खिसोरा निवासी संगीता द्वारा एपीएल राशन कार्ड को निरस्त कर प्राथमिकता राशनकार्ड बनाने के संबंध में, धान संग्रहण केन्द्र ग्राम पंचायत लेंजवारा में कार्यरत श्रमिकों ने अपने पारिश्रमिक राशि दिलाये जाने के संबंध में, सिंघौरी निवासी दशरथ साहू ने घर के सामने आने-जाने के रास्ते से अतिकम्रण हटाये जाने के संबंध में, ग्राम चिल्फी निवासी भागीरथी बंजारे द्वारा किराना दुकान व संलग्न नया दुकान तुड़वाने के संबंध में, ग्राम सिलघट निवासी जयलाल द्वारा लिखित स्टाम्प पेपर में प्रमाणीकरण करने के संबंध में आवेदन दिए।

Janchaupal : इसके अलावा राशन कार्ड बनवाने, विधवा पेंशन दिलवाने, आबादी पट्टा दिलवाये जाने आदि से संबंधित आवेदन जनचौपाल में दिए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार इसका निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि यदि तकनीकि कारणों से आवेदनों का निराकरण नहीं हो पा रहा हो तो इसकी सूचना संबंधित आवेदक को भी दी जाये।

also read : Commonwealth Food Future : कॉमनवेल्थ फूड फ्यूचर, वर्मिंघम में शामिल हुए ईट-राइट स्मार्ट सिटी चैलेंज के विजेता

Janchaupal : इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा  युगल किशोर उर्वशा, बेरला  संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के, कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन सीएस शिवहरे, उप संचालक समाज कल्याण अजय कुमार गेडाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. बीडी पटेल, कार्यपालन अभियंता विद्युत उमेश ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी, लीड बैंक संतोष आयाम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU