jammu and kashmir news विद्यार्थियों को भजन गाना उजागर करता है केंद्र के ‘असली हिंदुत्व का एजेंडा’ : महबूबा

jammu and kashmir news श्रीनगर । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि विद्यार्थियों को हिंदू भजन गाने का निर्देश देना कश्मीर में केंद्र सरकार के ‘असली हिंदुत्व एजेंडा’ को उजागर करता है।
https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
jammu and kashmir news मुफ्ती ने ट्विटर पर कुलगाम जिले के एक स्कूल का वीडियो साझा किया, जिसमें विद्यार्थी और शिक्षक महात्मा गांधी का पसंदीदा भजनरघुपति राघव राजा रामगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
jammu and kashmir news उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,धार्मिक विद्वानों को जेल में डालना, जामा मस्जिद को बंद करना और यहां के विद्यार्थियों को हिंदू भजन गाने के लिए निर्देशित करना कश्मीर में भारत सरकार के वास्तविक हिंदुत्व एजेंडे को उजागर करता है।

jammu and kashmir news इन आदेशों को नकारना पीएसए और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) को आमंत्रित करता है। यह वह कीमत है जो हम इस तथाकथित ‘बदलता जम्मू-कश्मीर’ के लिए चुका रहे हैं।
Ghaziabad hindi news बेकाबू एंबुलेंस की टक्कर में दो बाइकों को रौंदा, महिला समेत तीन की मौत