Jajaipur News : जैजैपुर में पुलिस से ज्यादा सक्रिय है शातिर चोर विधायक की घर सुरक्षित नही तो आम जनता कैसे होंगे सुरक्षित

Jajaipur News : जैजैपुर में पुलिस से ज्यादा सक्रिय है शातिर चोर

Jajaipur News : जैजैपुर में पुलिस से ज्यादा सक्रिय है शातिर चोर विधायक की घर सुरक्षित नही तो आम जनता कैसे होंगे सुरक्षित

शेर की तरह दहाड़ने वाले के जन जन के हितैषी कहने वाले नेता की घर चोरी Jajaipur पुलिस की पोल खुली

 

 सक्ती विधानसभा में शेर की तरह दहाड़ने वाले के जन जन के हितैषी कहने वाले नेता की घर चोरी Jajaipur पुलिस की पोल खुली क्षेत्र के जनताओ में आक्रोश पुलिस की डायरी में रात्रि गश्त और पुलिस सोती रही चोर जागते रहे ले गए लाखो की जेवर पैसा

तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की हाथ खाली

Also read : Draupadi Murmu बनी देश की नई महामहिम….आइये जानते है जमीन से आसमान तक का सफ़र कैसे तय किया

दो एसडीओपी चार थानेदार अनगिनत आरक्षक की चोर पकड़ने की ड्यूटी फिर भी चोर को पकडने में असफल

Jajaipur में चोरों की वारदातें शवाब पर हैं आए दिन कहीं ना कहीं चोरी हो रही है लगता है जैसे अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर यह शातिर चोर किसी शहंशाह की तरह निकल रहे हैं।

चोरी के लिए औजार हाथ में लिए ताले तोड़े और निकल गए लाखों का माल लेकर। जैजैपुर क्षेत्र में भी इनकी सक्रियता बढ़ती जा रही है

Jajaipur। शहर में चोरों की वारदातें शवाब पर हैं आए दिन कहीं ना कहीं चोरी हो रही है लगता है जैसे अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर यह शातिर चोर किसी शहंशाह की तरह निकल रहे हैं।

Also read : https://jandhara24.com/news/107320/know-interesting-things-about-this-historical-drama-made-on-rashtrapati-bhavan-and-the-president-of-the-country-living-there/

चोरी के लिए औजार हाथ में लिए ताले तोड़े और निकल गए लाखों का माल लेकर।

कोतवाली क्षेत्र में भी इनकी सक्रियता बढ़ती जा रही है। रही बात पुलिस की तो हर वारदात के बाद एक ही काम पुलिस टीम, एफएसएल टीम और डाग स्क्वाड द्वारा जांच।

हां सूने मकानों को निशाना बनाने के कारण पुलिस को इतनी सुविधा मिल गई है कि लाखों की चोरी को कमतर आक लिया जाए।पिछले एक वर्ष से चोरी होने का क्रम थमता नहीं दिख रहा है।

क्या चोरों का यह पुलिस को खुल्लम खुल्ला चैलेंज है कि अपराध तो हम करेंगे, रोक सको तो रोक लो। बीते तकरीबन छह माह की यदि चोरी की वारदातों की यह फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है।

जैजैपुर क्षेत्र में चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। यह बात भी जरूरी नही है कि सभी चोरियां सुने आवास में ही हो रही हो खुले आम बाजार में चोर अपना काम बखूवी से कर रहे हैं।

वर्तमान थाना प्रभारी को भी लगभग Jajaipur में पदस्थ हुए लगभग एक साल हो चुके हैं लेकिन उनके सामने जो चुनौती थी वह रोकने में वह सफल नहीं हो सके और लगातार ही चोरी, चाकूबाजी, छेड़छाड़, ठगी आदि की घटनाएं लगातार ही कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती जा रही हैं।

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में भी पुलिस पूर्णरूपेण असफल साबित हो रही है।

विधायक केशव चन्द्रा के मकान में चोरी

जैजैपुर में चोरियों का जो क्रम है उसमें सबसे अधिक चोरी जैजैपुर में थाना अंतर्गत ही होती हैं। यदि पिछले एक वर्ष को ही देख लिया जाए तो जैजैपुर में ही लगभग 100 चोरी हो चुकी होगी इसमें अनेक चोरियों में तो पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की है

और अनेक चोरियों में आज भी पुलिस पर काफी दबाव है। इसके बाद भी पुलिस इन चोरों को खोजने में असफल साबित हो रही है।
इसी क्रम में 19 और 20 की दरमियानी रात जैजैपुर के बसपा विधायक केशव चन्द्रा की सुने मकान में रात्रि चोरी हो गई चोरों ने नगद 2लाख 15 हजार रुपये एवं 15 तोला सोने की जेवर की हुई है

लेकिन चोरी तो चोरी है चाहे कितने की भी हो जबकि Jajaipur की पुलिस ड्यूटी रात्रि गस्त की नाम पर तैनाती रहती है। उसके बाद भी चोर चोरी का अंजाम देते रहते है

जैजैपुर थाना को हमेशा पुलिस बल की मांग फिर भी अधिकारी अंजान

आपको बता दे कि जैजैपुर थाना में हमेशा पुलिस बल की कमी बताया जाता है और दस वर्षो बाद आज पर्यन्त तक पुलिस बल जरूरत की हिसाब से पदस्थ नही किये है

जैजैपुर पुलिस को हमेशा बहाना मिल जाती है कि हमेशा पास पुलिस बल की कमी है लेकिन पुलिस बल की कमी होते हुए भी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र अंतर्गत में चोरी की ग्राफ को कमी कर पाने में असक्षम नजर आ रहे है जो समझ से बाहर है

इनका कहना है

चोरी की घटनाएं घटित हुई हैं चोरों को पकड़ने के लिए लगातार ही प्रयास किए जा रहे हैं

मोहम्मद तस्लीम
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU