Jaipur Rajasthan : दरवाजा खुला पर नहीं, आई लिफ्ट, कदम आगे बढ़ाते ही 11वीं मंजिल से सीधे बेसमेंट में गिरा छात्र, स्पॉट मे ही तोड़ा दम
Jaipur Rajasthan : जयपुर में हुए दर्दनाक हादसे में इंजीनियरिंग के छात्र की मौत हो गई। दरअसल, छात्र ने लिफ्ट को बुलाने के लिए बटन दबाया, दरवाजा खुला लेकिन लिफ्ट नहीं आई.

Jaipur Rajasthan : युवक ने जैसे ही पैर बढ़ाया, वह 11वीं मंजिल से सीधे बेसमेंट में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा रविवार रात जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर भांकरोटा स्थित एक अपार्टमेंट में हुआ. छात्र कुशाग्र मिश्रा (21) मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले थे।
घटना के वक्त कुशाग्र के दो दोस्त भी मौजूद थे। दोस्तों ने बताया कि कुशाग्र 11वीं मंजिल के अपार्टमेंट में किराए पर रह रहा था।
रविवार की रात 8:30 बजे उसने अपने दो साथियों शिखर और मोखित के साथ नीचे जाने के लिए 11वीं मंजिल पर लिफ्ट का बटन दबाया। इसी बीच शिखर और मोक्षिथ दूसरी लिफ्ट का बटन दबा कर चले गए।

इस दौरान पहली लिफ्ट का दरवाजा खुला। ऐसे में कुशाग्र को लगा कि लिफ्ट आ गई है। जैसे ही वह आगे बढ़ा, वह सीधे बेसमेंट में गिर गया।

लिफ्ट का गेट तोड़कर निकाला शव
हादसे के बाद दोनों दोस्त बेसमेंट की ओर भागे। लिफ्ट का गेट बंद था। मौके पर मौजूद लोगों और गार्ड की मदद से लिफ्ट का दरवाजा तोड़ा गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्र का आरोप- पैसे लेने के बावजूद लिफ्ट की सेवा नहीं
इसके बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने फ्लैट के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके बाद भांकरोटा पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया.
बताया जा रहा है कि इस अपार्टमेंट में बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं। छात्रों का आरोप है कि भवन प्रबंधन मेंटेनेंस के नाम पर पैसे हड़पता है. लिफ्ट सेवा प्रदान न करें।
पिता ने कहा- पुलिस करे सख्त कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर बनारस से कुशाग्र के पिता ओम प्रकाश मिश्रा सोमवार को जयपुर पहुंचे. कुशाग्र का पोस्टमॉर्टम एसएमएस अस्पताल में किया गया।

सोसायटी की ओर से प्रबंधन के खिलाफ भांकरोटा थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. कुशाग्र के पिता की ओर से प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला भी दर्ज कराया गया है.
कुशाग्र के दोनों हाथ और पैर, सिर और छाती में कई फ्रैक्चर थे। मृतक के पिता ने कहा कि शिकायत की गई है लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. पुलिस को लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।