Jagdalpur : मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्डवासी सिखाएंगे भाजपा को सबक़ : जावेद खान

Jagdalpur :

Jagdalpur :  मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्डवासी सिखाएंगे भाजपा को सबक़ : जावेद खान

 

Jagdalpur :  जगदलपुर । भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जगदलपर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 9 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड में वर्षों से चल रहे राहुकाल के लिए भाजपा से निर्वाचित पार्षदों को जिम्मेदार ठहराया है,जावेद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से वार्ड के वर्तमान पार्षद एवं पूर्व पार्षदों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है !

Jagdalpur :   जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले शहर का हृदय स्थल कहलाने वाले,क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े और धार्मिक तथा एतिहासिक महत्व वाले नेताजी सुभाष वार्ड में चल रहा राहुकाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और यह सिर्फ अब तक के वार्ड पार्षदों और वर्तमान पार्षद के चलते बना हुआ है जिसका खामियाजा वार्डवासी भुगतने को मजबूर हैं,सुभाष वार्ड में शुरू से ही भाजपा का कब्जा रहा है यहां से अब तक अनेक स्थानीय निवासी तथा बाहरी नेताओं ने भाजपा की टिकट पर चुनाव जीता पर किसी ने भी सुभाष वार्ड की सुध नहीं ली,भाजपा के नेता सुभाष वार्ड के मतदाताओं से उनका बहुमूल्य मत तो ले लेते हैं परंतु बदले में वार्ड वासियों को गंदी नाली,प्रदूषित चौक चौराहे देते हैं तथा मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखते हैं,जावेद ने कहा यह बड़ा ही दुर्भाग्य जनक है !

 

Jagdalpur :   सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत शासकीय राशन दुकानों का संचालन देश भर में वर्षों से चल रहा है पर आज दिनांक तक इसके लिए ना तो निगम प्रशासन ने और ना ही भाजपा पार्षदों ने सुभाष वार्ड में शासकीय उचित मूल्य की दुकान हेतु एक शासकीय भवन तक का निर्माण नहीं करा पाया, जिसके चलते राशन दुकान संचालकों को निजी भवन किराए पर लेकर इसका संचालन करना पड़ता है और समय-समय पर भवन का स्थान बदलता रहता है जिसके चलते वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना अलग पड़ता है,इसी प्रकार आज तक किसी भी भाजपाई वार्ड पार्षद ने आंगनबाड़ी के लिए सुभाष वार्ड में भवन तक की व्यवस्था नहीं करा पाई,जो दर्शाता है कि भाजपा के पार्षदों को वार्डवासियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से भी सरोकार नहीं है वे वार्डवासियों को इससे भी वंचित रखते आए हैं।

सुभाष वार्ड का एक बड़ा हिस्सा राजमहल के अंतर्गत आता है जहां बड़ी संख्या में वार्डवासी निवास करते हैं जो चहुं ओर फैली गंदगी,जल भराव,कच्ची सड़क,स्ट्रीट लाइट,बिजली की समस्या से वर्षों से पीड़ित हैं परंतु कोई भी भाजपाई पार्षद उन्हें उनका अधिकार देने का कार्य नहीं करता उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखता है और आवाज़ उठाने पर वार्डवासियों को मिलता है केवल आश्वाशन।

 

Chief Minister wishes all Chartered Accountants on ‘CA Day’ : मुख्यमंत्री ने सभी चाटर्ड एकाउंटेंट को ‘सीए डे‘ की दी शुभकामनाएं

जावेद ने कहा वर्षों से चल रहे नेताजी सुभाष वार्ड के राहुकाल को अब खत्म करने का समय आ गया है,और इस राहुकाल को खत्म करने का मन अब वार्डवासी भी बना लिए हैं,आगामी नगरीय निकाय चुनाव में सुभाष वार्ड के मतदाताओं को भाजपाइयों के चंगुल से छुड़ाकर वार्डवासियों के सहयोग से सुभाष वार्ड को भाजपा मुक्त कर राहुकाल समाप्त किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU