Jagdalpur News Today नवाखानी में जमकर थिरके विधायक बघेल

Jagdalpur News Today

Jagdalpur News Today कोलचूर गांव में नवाखानी जोहार भेंट कार्यक्रम का आयोजन

Jagdalpur News Today जगदलपुर ! गणेश चतुर्थी पर्व समाप्त होने के बाद से ही बस्तर का प्रमुख त्यौहार नुवाखानी शुरू हो जाता है. त्यौहार मनाने के बाद ग्रामीण लोगों के घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हैं. इससे आपसी मनमुटाव दूर होता है तथा मेल मिलाप बढ़ता है.

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Jagdalpur News Today अपने विधानसभा क्षेत्र में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने 1999 से इस परम्परा को जनजागरण अभियान से जोड़कर सामूहिक उत्सव का रूप दे दिया है. श्री बघेल के लक्ष्य के अनुरूप आज नुवाखानी को लेकर चेतना जागृत हुई है.

Jagdalpur News Today आयोजन में भारी भीड़ उमड़ पड़ती है 20-22 पंचायतों के सहयोग से किसी एक निर्धारित जगह पर नुवाखानी जुहार भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. देवी-देवताओं के पूजन के साथ कार्यक्रम शुरू होता है विधायक ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हैं,और उनके सुख दुख, समस्याओं और मांगों से अवगत होकर तत्काल निराकरण भी करते हैं.

Jagdalpur News Today  कोलचूर में हुए जुहार भेंट कार्यक्रम में विधायक श्री बघेल ने गांव के प्रमुख लोगों को शाल श्रीफल, माता बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी तथा युवाओं को गमछा भेंटकर सम्मानित किया नुवाखानी त्यौहार नये वस्त्र पहन कर मनाने की परंपरा है जिसमें आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में नए धान का अन्न ग्रहण किया जाता है.

Jagdalpur News Today  इस साल बागमोहली, जैतगिरी, लामकेर, राजनगर, करपावंड, कोहकापाल, किंजोली, बस्तर के बाद जब रविवार को कोलचूर में जुहार भेंट कार्यक्रम का समापन हुआ तो सैकड़ों ग्रामीणों ने लगभग तीन किमी तक विधायक श्री बघेल का जगह-जगह उत्साह के साथ पैर पखारकर भव्य स्वागत किया.

विधायक लखेश्वर बघेल स्वागत और लोगों से मिल रही आत्मीयता से इस कदर अभिभूत हो उठे कि समर्थकों के साथ स्वयं को थिरकने से नहीं रोक पाए, उन्होने जमकर नृत्य किया और माहौल को यादगार बना दिया.

Naxalites अब राजनैतिक दलों की शरण में नक्सली


कार्यक्रम में फतेह सिंह परिहार ,प्रेम शंकर शुक्ला, जानकी राम सेठिया , बालेश दुबे, सुखदाई बघेल, गणेश बघेल, मानसिंग कवासी, लखेश्वर भंडारी, बैद्यनाथ मौर्य, चंपा ठाकुर, दिनेश यदु, भृगु तिवारी, दिलीप सेंगर, शोभाराम मारकंडे, हेमराज बघेल, शिवराम बिसाई, अर्जुन पांडे, उतम नाइक, धरम गोयल, योगेंद्र पांडे, अनिल परिहार, डमरू राम, तुलसी राम, जितेंद्र तिवारी, देवसिंह, कृपालु, नित्या, सामोराम, बिटला, सुखदेव एवं का कांग्रेस कार्यकर्त्ता, वरिष्ठजन और ग्रामवासी उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU