Jagdalpur news today बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए विद्यार्थियों के अधिक अभ्यास पर जोर

Jagdalpur news today जगदलपुर। कलेक्टर चंदन कुमार ने आज स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि परीक्षा परिणामों के लिए प्राचार्यों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए विद्यार्थियों के अधिक से अधिक अभ्यास पर जोर दिया।
Jagdalpur news today कलेक्टर ने आज जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में परीक्षा परिणाम के आधार पर समीक्षा की। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारीभारती प्रधान, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा सहित प्राचार्य उपस्थित थे।
Jagdalpur news today समीक्षा बैठक में जिले के सभी शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में ली जा रही मासिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर समीक्षा की गई। कम प्रतिशत वाले स्कूलों का कलेक्टर महोदय द्वारा परीक्षा परिणाम सुधार करने हेतु निम्नानुसार आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए, जिसमें बच्चों को अधिक से अधिक अभ्यास कराने पर जोर दिया गया।

Jagdalpur news today वहीं विद्यार्थी उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका का अध्ययन कर उसमें सुधार हेतु सभी प्राचार्य शिक्षकों के साथ चर्चा कर प्रयास करने, सभी शिक्षक अपने अध्यापन के दौरान ज्यादा से ज्यादा ब्लेक बोर्ड का उपयोग करने, कठिन शब्दों को बार-बार लिखने का अभ्यास कराने के निर्देश दिए गए।
Incidents of suicide तनाव प्रबंधन के माध्यम से रोकी जा सकती हैं आत्महत्या की घटनाएं : डॉ. सराफ
Jagdalpur news today शिक्षकों का विषयवार पीयर लर्निंग कमेटी का गठन कर विकासखण्ड स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने तथा इस कार्यशाला में अध्ययन अध्यापन की शैली व विषय वस्तु पर चिन्तन करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने अकादमिक आॅडिटर का गठन करने के निर्देश भी दिए, जो स्कूलों में जाकर प्राचार्यों से बात करें एवं कमजोर बिन्दु को नोट कर इस समस्या का समाधान हेतु मार्गदर्शन दें।

प्रत्येक परीक्षा के उपरान्त पालकों का बैठक अनिवार्यतः आयोजित करने तथा उनके बच्चों के परीक्षा परिणाम पर चर्चा करने के साथ ही उन्हें प्रेरित करें कि अपने बच्चों को स्कूल नियमित भेजें। कलेक्टर ने कहा कि इस तरह की समीक्षा बैठक हर मासिक परीक्षा के उपरान्त ली जाएगी तथा विद्यालयों का परीक्षा परिणाम में सुधार करने हेतु प्राचार्यों को जवाबदेही तय की जावेगी।