You are currently viewing Jagdalpur news : स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हौसला बुलंद, उफनते नदियों से भी टकरा गए ग्रामीणों की जिंदगी के लिए
Jagdalpur news : स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हौसला बुलंद, उफनते नदियों से भी टकरा गए ग्रामीणों की जिंदगी के लिए

Jagdalpur news : स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हौसला बुलंद, उफनते नदियों से भी टकरा गए ग्रामीणों की जिंदगी के लिए

Jagdalpur news : उफनते नदी-नालों को पार कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे टीकाकरण

Jagdalpur news : जगदलपुर। शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के बस्तर जिले के स्वास्थ्य कर्मी पूरी लगन के साथ लगातार काम कर रहे हैं। उनके इस काम को न मूसलाधार पानी रोक पा रही है और न ही उफनते नदी-नाले।

बस्तर में पिछले लगभग एक माह से रोजाना ही बारिश हो रही है, जिससे जिले के अधिकांश नदी-नाले उफान पर हैं। इस जिले में लोहंडीगुड़ा विकासखंड में बोदली और चंदेला आदि ग्राम अबूझमाड़ के मुहाने पर मौजूद हैं जो अत्यंत दुर्गम क्षेत्र हैं।

इन जगहों में नदी-नालों को पार करने के बाद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के लिए लोगों के घर और खेतों तक पहुंचने के लिए आमतौर पर पगडंडियों में भी सफर करने की जरूरत पड़ती है।

ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता  शानू कश्यप और  दिगेश मेश्राम बरसाती नालों को पार कर घर-घर जाकर टीकाकरण किया।

also read : Bhilai cancer News : कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए बच्चे आए सामने… इस तरह किया सहयोग

शनिवार को जिले में 15436 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया, जिसमे 622 लोगों ने पहला, 3810 ने दूसरा और 11004 लोगों ने प्रिकॉशन डोज का टीका लगवाया।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Reply