Jagdalpur News : दो वन कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज….

Jagdalpur News : दो वन कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज....

Jagdalpur News : दो वन कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज….

दो वन कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी

कोलेंग अवैध कटाई मामला

आज की जनधारा ने किया था मामले का पर्दाफाश

आज की जनधारा
Jagdalpur News : जगदलपुर। ।गत वर्ष 14 अप्रेल को कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में एक ट्रैक्टर के साथ जप्त किये गए अवैध चिरान वाले मामले में दो वन कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।जगदलपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से दिनाक 25 मई को दोनों कर्मचारियों का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।आरोपी ओमप्रकाश सिंह वनपाल बस्तर

https://jandhara24.com/news/161137/karthik-aryaan-vs-ayushmann-khurrana/

Jagdalpur News : वनमंडल, परिक्षेत्र चित्रकोट एवं श्रीधर स्नेही तत्कालीन परिक्षेत्र सहायक कोलेंग परिक्षेत्र को वनविभाग की जांच के पश्चात इस मामले में दोषी पाया गया था।अब मामला न्यायालय में पहुंच चुका है । इन दोनों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 छग (1)15(1) (2) एवं छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 2 एवं 19

Surguja Chhattisgarh : कलस्टरवार जन समस्या निवारण शिविर 01 – 06 – 2023 मेंड्राकलां, जनपद पंचायत अंबिकापुर सरगुजा

लोक संपत्ति का निवारण अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। बीते साल वनकर्मियों की हड़ताल के दौरान कोलेंग के आरक्षित जंगल मे बड़े पैमाने पर साल और बीजा के पेड़ों की

अवैध कटाई के मामले का पर्दाफाश आज की जनधारा ने किया था।कोलेंग के इस इलाके में 200 से भी अधिक बड़े बड़े वृक्षों को काट कर इसी स्थान पर इनके चिरान बनाये जा रहे थे।इन चिरानों को दो तीन ट्रेक्टरों में भर कर रोजाना जगदलपुर लाकर बेचा जाता था।इसी बीच एक ट्रैक्टर के पकड़े जाने पर इस अवैध कटाई का भंडाफोड़ हुआ।

एक आदिवासी युवक को बनाया जा रहा था बलि का बकरा

घटना के सामने आने के बाद मामले में संलिप्त वन कर्मियों ने फगनू मुचाकी को आगे कर दिया।एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें इस आदिवासी युवक को यह ट्रेक्टर आरोपी ओम प्रकाश के भाई अमर सिंह द्वारा किराये पर दिए जाने की बात लिखी गई थी।जनवरी 2022 में कांटा कांदा दरभा निवासी फगनू राम मुचाकी को यह ट्रेक्टर 10 हज़ार रुपये

प्रति माह के किराए पर दिए जाने की बात इस शपथ पत्र में लिखी गई थी ।इस आधार पर आरोपीगण फगनू का इस्तेमाल कर खुद को बचाने के प्रयास में थे लेकिन विभागीय जांच में सब कुछ साफ हो गया और अंततः दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।इधर विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि शपथपत्र और स्टाम्प की जांच भी की गई है जिसमे अत्यंत

गंभीर गड़बड़ियां पाई गई हैं।इसके बाद इस मामले में नई आपराधिक धाराओं के साथ कुछ और लोगों के नाम भी इस प्रकरण में जोड़े जाने की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU