You are currently viewing Jagdalpur News : शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्वलित कर अर्पित किया गया पुष्प
Jagdalpur News : शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्वलित कर अर्पित किया गया पुष्प

Jagdalpur News : शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्वलित कर अर्पित किया गया पुष्प

Jagdalpur News : स्वाधीनता आन्दोलन के अग्रणी नेता लोकजन मानस के प्रखर आवाज

Jagdalpur News : जगदलपुर। सरयुपारी ब्राह्मण समाज भवन में सर्व ब्राह्मण समाज बस्तर द्वारा स्वाधीनता आन्दोलन के अग्रणी नेता लोकजन मानस के प्रखर आवाज लोकमान्य बालगंगाधर तिलक व क्रांतिकारी विचारधारा के नेतृत्वकर्ता चन्द्र शेखर आजाद जयंती कार्यक्रम में सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित समाज के वरिष्ठ सदस्य रामनरेश पांडे ने किया, तथा सभी ने पुष्प अर्पित किए उसके पश्चात संजय पांडे वरिष्ठ पार्षद ने लोकमान्य बालगंगाधर तिलक तथा चंद्रशेखर आजाद के आजादी की लड़ाई में योगदान व संघर्ष गाथा पर विस्तृत जानकारी दी।

also read : Kashmir Accident News : ट्रक और ऑटो में भिड़ंत, तीन बच्चों समेत चार की मौत, 15 घायल

कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठ सदस्य कौशिक शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।

इस दौरान संजीव शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, पं दिशांत चक्रवर्ती, अरुण तिवारी, सुमीत शुक्ला, आंनद मिश्रा, मोनू तिवारी, अक्षय पांडे उपस्थित थे।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Leave a Reply