Jagdalpur latest update स्कूटी चालक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
Jagdalpur latest update जगदलपुर। नगर के पैलेस रोड में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक, स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली खंभे से टकराते हुए दुकान में जा घुसा।
बताया जा रहा है कि महिला अस्पताल उपचार कराने जा रही थी, हादसे के बाद महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के तत्काल बाद बिजली तार टूटकर स्कूटी पर आ गिरी, जिससे स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
Jagdalpur latest update घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी व यातायात प्रभारी मौके पर पहुंचे, वहीं घायलों को हाइवे पेट्रोलिंग के माध्यम से महारानी अस्पताल ले जाया गया ।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया की भानपुरी निवासी तरुण कुमार कश्यप अपनी मां फूलमती कश्यप स्कूटी पर सवार होकर महारानी अस्पताल दंतेश्वरी मंदिर से होते हुए पैलेस रोड की ओर से जा रही रही थी कि अचानक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
Jagdalpur latest update ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित हो गया और बिजली के खंबे से टकराते हुए एक दुकान में जा घुसा। इस हादसे के बाद आसपास रहने वाले लोग डर के चलते घर से बाहर आ गए। वहीं, दुकान के बाहर खड़ी एक स्कूटी पर बिजली का तार गिरने की वजह से वह पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इन सबके अलावा हादसे में घायलों को तुरंत ही पुलिस टीम ने अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया जहां उपचार के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई है।
यातायात की टीम मुख्य मार्ग में बेरीकेट लगाते हुए फसे ट्रक को बाहर निकालने में जुट गई। क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने ले जाया गया है।