jagdalpur latest news : अवैध जमावड़ा करने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

jagdalpur latest news

jagdalpur latest news :  अवैध जमावड़ा करने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

 

jagdalpur latest news :  जगदलपुर। शहर अन्तर्गत थाना कोतवाली, बोधघाट एवं परपा के शहरी एवं अंदरूनी क्षेत्र में असामाजिक एवं शरारती तत्व के व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा शहर में बढते यातायात दबाव को देखते हुए यातायात व्यवस्था तथा वाहन पार्किंग व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने आमजन में समझाईस देने के उद्देश्य से 2 जुलाई को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर के नेतृत्व में थाना कोतवाली, बोधघाट एवं परपा के थाना प्रभारी एवं सायबर सेल प्रभारी शिवानंद सहित 40 की संख्या में अधिकारी/कर्मचारी जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल थी।

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विधिवत यातायात के नियमों का पालन कराते हुए हेलमेट लगाकर पुलिस बाईक पेट्रोलिंग निकाली गई। बाईक पेट्रोलिंग दौरान ऐसे स्थान जहॉ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, शराबखोरी, सट्टेबाजी होने संभावित स्थानों में पुलिस द्वारा बाईक पेट्रोलिंग की गई और अवैध जमावड़ा करने वाले संदिग्ध को समझाईस दिया गया, इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान जैसे सड़क किनारे एवं अंधेरे स्थान में शराब खोरी करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

jagdalpur latest news :   इसी प्रकार शहर में बढ़ते यातायाब दबाव को देखते हुए आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने के साथ सड़क गली, मोहल्लों में वाहन को बेतरतीब तरीके से पार्किंग ना करने समझाईस देकर यातायात नियमों का पालन करने बताया गया तथा सड़क की सफेद पट्टी के अंदर वाहनों को खडी करने वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जुर्माना से दंडित किया गया है।

women awareness wing Sakti : महिला जागृति शाखा सक्ती द्वारा मनाया गया नवजीवन मुखबधिर स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव, देखिये VIDEO

jagdalpur latest news :   भविष्य में नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर द्वारा इसी प्रकार सप्ताह में एक दिन शहर के तीनों थाना क्षेत्र में औचक दबिश देकर यातायात नियमों का उल्लंघन, अवैध तरीके से वाहन पार्किंग, तेज गति से दुपहिया वाहन चालन, सार्वजनिक स्थान में शराबखोरी करना, अवैध जमावड़ा करने वालों के विरूद्ध प्रति सप्ताह पुलिस कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU