Jagdalpur Collector : दस्तावेज सत्यापन के समय बैंक विवरण की पूरी जानकारी की जाँच करें- कलेक्टर, देखिये Video

Jagdalpur Collector :

Jagdalpur Collector दस्तावेज सत्यापन के समय बैंक विवरण की पूरी जानकारी की जाँच करें- कलेक्ट

 

 

Jagdalpur Collector जगदलपुर ! जिले में बेरोज़गारी भत्ता योजना के लिए 01 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन  किया जा रहा है। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर  चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में  जनपद पंचायत के सीईओ और कलस्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई।

http://इसे भी पढ़े :https://jandhara24.com/news/150344/bhent-mulakat-cm-baghel-will-meet-in-the-rural-assembly-of-durg-today-will-gift-development-works-worth-78-crores/

कलेक्टर ने कहा कि भत्ता योजना के लिए आवेदकों के समस्त दस्तावेज़ों का जाँच करने के दौरान यह अनिवार्य तौर पर सुनिश्चित किया जाए कि आवेदक द्वारा बैंक संबंधी जानकारी में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है, ताकि भुगतान के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो या आवेदक अपात्र हों।

Jagdalpur Collector  कलस्टर प्रभारी प्राप्त आवेदनों का  दस्तावेज सत्यापन हेतु समय और तिथि की जानकारी आवेदकों को निर्धारित दिन के भीतर दें। प्रभारी आवेदनों का सत्यापन बेहतर तरीक़े से करें।

अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी हरेश मंडावी ने  कहा कि आवेदनों का कलस्टर स्तर पर दस्तावेज सत्यापन और निराकरण के लिए आवेदकों को दिए गए समय पर पूरी दल के साथ उपस्थित रहें।

Sunrise Hyderabad : सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 204 रनों का लक्ष्य

आवेदनों के निराकरण के दौरान ऑनलाइन जानकारी के साथ -साथ पंजी भी संधारित किया जाए जिसमें आवेदन के लिए पात्र-अपात्र का पूरा विवरण अंकित किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कलस्टर में व्यापक प्रचार- प्रसार भी करवाएँ।

 

Jagdalpur Collector बैठक में कलस्टर प्रभारियों से ऑनलाइन आवेदनों के निराकरण सम्बंधी कार्यवाही की जानकारी भी दी गई। कुछ संकुल प्रभारियों को आवेदनों के निराकरण सम्बंध में नाराज़गी ज़ाहिर कर बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU