Jagdalpur 22 November : बोधघाट पुलिस के द्वारा लगातार की गयी सट्टा पर कार्यवाही

Jagdalpur 22 November : बोधघाट पुलिस के द्वारा लगातार की गयी सट्टा पर कार्यवाही

Jagdalpur 22 November : बोधघाट पुलिस के द्वारा लगातार की गयी सट्टा पर कार्यवाही

Jagdalpur 22 November : जगदलपुर, 22 नवम्बर।  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Also read  :Chhattisgarh Chamber of Commerce : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी और प्रदेश चेम्बर की टीम ने खरोरा में चेम्बर इकाई कार्यालय का शुभारंभ किया

Jagdalpur 22 November : इसी तारतम्य में जगदलपुर शहर में 02 सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था

कि कुछ सटोरियों के द्वारा जगदलपुर शहर में सट्टा का खेल खेलाया जा रहा है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पाॅल के

Also read : https://jandhara24.com/news/127655/the-family-refused-to-marry-the-loving-couple-mixed-poison-in-the-cold-drink/

मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालनी सिन्हा, उप0 पुलिस अधीक्षक(परिवीक्षाधीन) आशीष नेताम के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा जगदलपुर के नयामुण्डा क्षेत्र में कुछ संदिग्धों की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान नयामुण्डा रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड कन्नु गली में नवीना भूआर्य केे कब्जे से

24,550/-रूपये, एवं नयामुण्डा महारानी वार्ड कन्नु गली में संध्या राव के कब्जे 5950/-रूपये व दोनो आरोपियाॅ के कब्जे से पृथक-पृथक सट्टा पट्टी, दो नग मोबाईल एवं कुल रकम 30,500/-रूपये बरामद

कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपियाॅ के विरूद्ध थाना बोधघाट में पृथक-पृथक धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया है। दोनो आरोपियाॅ को गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी – उप0 पुलिस अधीक्षक (परिवीक्षाधीन)- आशीष नेताम निरीक्षक – लालजी सिन्हा उनि0 –  प्रमोद ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक – विष्णु प्रसाद देवांगन प्रआर0 – उमेश चंदेल, चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव, नंद किशोर साहू आरक्षक – भुपेन्द्र नेताम, तोमेश्वर चन्द्राकर, हेमन्त कश्यप शमिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU