Jagdalpur ग्राम पंचायत करपावंड़ द्वारा छोटे व्यापारियों को तुगलकी फरमान 

Jagdalpur

Jagdalpur करपावंड में वर्षों से बाजार लगाने वालों को अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी

Jagdalpur फुटकर व्यापारियों ने लगाया भाई-भतीजावाद का आरोप

Jagdalpur
Jagdalpur फुटकर व्यापारियों ने लगाया भाई-भतीजावाद का आरोप

Jagdalpur जगदलपुर। बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत करपावंड़ में वर्षों से बाजार में व्यापार करने वाले कुछ छोटे व्यापारियों को हटाने का तुगलकी फरमान पंचायत द्वारा जारी किया गया है ।

Jagdalpur  गांव के ही कुछ छोटे व्यापारियों ने तहसील कार्यालय पहुंच गुहार लगाई की हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है बड़े व्यापारियों व रसुकदारों को छोड़ हम जैसे छोटे व्यापारियों को पंचायत द्वारा नोटिस थमा दिया गया है। उक्त नोटिस पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है।

Jagdalpur  पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि बाजार में कचरा व गंदगी फैलाने का नोटिस दिया गया जिससे बाजार स्वच्छ हो।


Jagdalpur ग्राम पंचायत करपावंड़ द्वारा बाजार में बैठने वाले हिरासिंग यादव, मोहनलाल निषाद,सोनू बघेल व चंद्रसेन पर अतिक्रमण करने का नोटिस जारी किया गया है। ग्राम पंचायत का कहना है कि वह बाजार शेड में नया निर्माण कर अतिक्रमण के साथ गंदगी फैला रहें हैं इसके लिए तीन माह से नोटिस जारी किया गया है और अब पंचायत ने अंतिम नोटिस जारी किया है।

Jagdalpur  अंतिम अवसर के नोटिस के बाद छोटे व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ है । छोटे व्यापारियों ने तहसील बकावंड पहुंचकर सरपंच पति सामोराम कश्यप, सरपंच चम्पा कश्यप, उप सरपंच अनोज गुप्ता, कुछ पंचगण और सचिव हरिनाथ पटेल की शिकायत की है।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि रसुखदारों को अभयदान और छोटे व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पंचायत में भी भाई भतीजावाद हावी है। दूसरी तरफ सरपंच पति सामोराम कश्यप, चम्पा कश्यप व उपसरपंच अनोज गुप्ता ने कहा कि बाजार में अतिक्रमण किया जा रहा है, कचरा वगंदगी फैला रहें हैं तो नोटिस जारी किया गया है यदि कोई समस्या हो तो पंचायत में आकर अपनी बात रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU