Jagdalpur : नारी शक्ति-भरोसे का सम्मेलन में बस्तर संभाग के जिलों द्वारा लगाई जा रही है प्रदर्शनी

Jagdalpur :

Jagdalpur नारी शक्ति-भरोसे का सम्मेलन में बस्तर संभाग के जिलों द्वारा लगाई जा रही है प्रदर्शनी

 

Jagdalpur जगदलपुर  l लालबाग मैदान में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों द्वारा जिले में महिला समूहों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों तथा नवाचार योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यमन्त्री  भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा।

Punjab National Bank : पंजाब नेशनल बैंक में मनाया गया 129 वीं स्थापना दिवस 

प्रदर्शनी में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बस्तर संभाग में की गई यात्राओं को भी छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

Jagdalpur इसके अलावा बस्तर काॅफी उत्पादन एवं प्रसंस्करण तकनीक का जीवंत प्रदर्शन, बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प द्वारा लकड़ी की नक्काशी, जिला प्रशासन के नवाचार थिंक-बी से संबंद्ध माम्स फूड, पुलिस विभाग की सामुदायिक पुलिसिंग मनवा नवानार, टसर कोसा से धागाकरण एवं वस्त्र बुनाई, बस्तर फूड फर्म द्वारा महुआ की चाय और अन्य उत्पाद, वन विभाग के ईमली और काजू प्रसंस्करण निर्माण का प्रदर्शन किया गया है।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

Jagdalpur इसी तरह सुकमा से शिल्पकला टेराकोटा और पुनः संचालित शालाएं, कांकेर जिले से सीताफल, जामुन, मैंगों पल्प, सीताफल आईस्क्रीम एवं शेक, नारायणपुर जिले से मिलेट्स उत्पाद और बांस शिल्प, कोंण्डागांव जिले से बेलमेटल ज्वेलरी, सजावटी सामान और कोकोनट कोल्ड प्रेस आयल, दंतेवाड़ा जिले से डेनेक्स द्वारा कपड़े सिलाई का कार्य और बीजापुर जिले से चिकी मिलेट्स प्रोसेसिंग के कार्य का प्रदर्शन किया गया है।

Jagdalpur उल्लेखनीय है कि बस्तर काॅफी के उत्पादन की गतिविधि वर्ष 2016-17 से प्रारंभ की गई है। जिसमें महिला समूह के सदस्यों द्वारा लगभग 06 लाख रूपए वार्षिक सकल लाभ अर्जित की जा रही है।

बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प निर्माता संगठन द्वारा लकड़ी की नक्काशी का कार्य वर्ष 2021-22 से 40 सदस्यों के समूह द्वारा किया जा रहा है, जिसमें वार्षिक सकल लाभ 10 लाख रूपए अर्जित की जा रही है।

Jagdalpur इसी प्रकार माम्स फूड में 92 महिला सदस्यों द्वारा वर्ष 2021 में प्रारंभ की गई और समूह के द्वारा सालाना 32 लाख रुपए का लाभ अर्जित किया जा रहा है।

सुकमा जिले के शिल्पकला टेराकोटा के 20 सदस्यों द्वारा वर्ष 2022-23 में प्रारंभ कर 14 लाख रुपए सालाना लाभ प्राप्त किया जा रहा है।

कांकेर जिला के कांकेरवैली फ्रेश परियोजना अंतर्गत 250 महिला सदस्यों द्वारा संचालित प्रसंस्करण कार्य में सालाना 18 लाख 12 हजार रुपए से अधिक की कमाई की जाती है।

नारायणपुर मिलेटस उत्पादन में 50 महिला सदस्यों के द्वारा सालाना सकल लाभ 30 लाख अर्जित की जा रही है।

कोंण्डागांव जिले के बेलमेटल ज्वेलरी से 20 लाख रूपए और सजावटी उत्पाद बनाने वाली महिला समूह के द्वारा 15 लाख वार्षिक सकल लाभ प्राप्त किया जा रहा है।

दंतेवाड़ा जिले में वर्ष 2020-21 सेे प्रारंभ की गई डेनक्स कपड़ा सिलाई कार्य में 850 महिला सदस्यों के द्वारा 04 करोड़ का वार्षिक सकल लाभ अर्जित किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU