(ITBP Force) भ्रमण के लिए आईटीबीपी फोर्स ने 30 आदिवासी युवाओं को भेजा मुंबई 

(ITBP Force)

(ITBP Force) भ्रमण के लिए आईटीबीपी फोर्स ने 30 आदिवासी युवाओं को भेजा मुंबई 

 

(ITBP Force) नारायणपुर – नारायणपुर जिले में तैनात आईटीबीपी फोर्स नक्सलियों से लोहा लेने के साथ ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती आ रही है । इसी कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार जिला कांकेर के तत्वाधान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 29वीं, 45वीं एवं 53वीं वाहिनी द्वारा 14वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अर्न्तगत उक्त वाहिनियों के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले दूर-दराज के नक्सल प्रभावित गावों के 30 आदिवासी व युवा युवाओं को मुंबई (महाराष्ट्र) भ्रमण करने हेतु चयनित किया गया है।

(ITBP Force) इस दल के A लिये चयनित युवाओं को भा०ति०सी० पुलिस के एस्कॉर्ट के संरक्षण में दिनांक 21-02-2023 से 27-02-2023 तक मुंबई (महाराष्ट्र) में भ्रमण करवाया जाना है।

प्रस्थान होने से पूर्व दिनांक 19-02-2023 को सामरिक मुख्यालय जेलवाड़ी में भानु प्रताप सिंह, सेनानी 45वीं वाहिनी द्वारा  अमित भाटी, सेनानी 53वी वाहिनी तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में भ्रमण दल को सम्बोधित करते हुये इन युवाओं को भ्रमण के दौरान विभिन्न किया-कलापों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस भ्रमण का उद्देश्य छत्तीसगढ के आदिवासी युवाओं के विकास और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है।

(ITBP Force) नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बाहर भ्रमण कर वह कई अन्य स्थानों के आधुनिक और आर्थिक विकास, संस्कृति, कला, पहनावा और कई अन्य पहलुओं के बारे में जान सकते हैं जिससे चरमपंथी विचारधारा / गतिविधियों के प्रति मानसिकता में बदलाव तथा राष्ट्रवाद के प्रति जागरुक किया जा सकता है। भा०ति०सी० पुलिस एस्कॉर्ट के नेतृत्व में यह दल दिनांक 19-02-2023 को सामरिक मुख्यालय 43वीं वाहिनी से प्रस्थान करवाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU