IT team raid माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के घर छापा
IT team raid जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में आईटी टीम की ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई कर रही है। आईटी की टीम आज सुबह जगदलपुर पहुंचने से माइनिंग अधिकारियों समेत इससे संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया है।
https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
IT team raid आईटी की टीम ने धरमपुरा के बृजराज नगर में स्थित माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के घर छापा मारा है । सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ के जवान घर के बाहर तैनात किए गए है । आईटी की टीम उक्त अधिकारी के दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है ।
IT team raid जानकारी के अनुसार विगत 3 दिन पूर्व ही उक्त अधिकारी जगदलपुर शिफ्ट हुआ है। आईटी की टीम की इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गय । अफसर धरमपुरा बृजराज नगर स्थित किराया के मकान में छापामारी की कार्रवाई की जा रही है।
आयकर विभाग की स्थानीय टीम के अलावा प्रदेश के बाहर की टीम भी शामिल है । ऐसा माना जा रहा है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में खनन कारोबारियों के यहाँ मारे गए छापे का यह एक्सटेंशन है ।

सूत्रों की माने तो वहां जांच दल को मिले दस्तावेजों के आधार पर जगदलपुर में यह छापा कार्यवाही की जा रही है । अफसर के घर के बाहर सीआरपीएफ की टीम तैनात है ।
Bharat Scout Guide तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से अफसरों ने इंकार कर दिया है, जिसके चलते आयकर विभाग की टीम को क्या कुछ मिला यह स्पष्ट नहीं है ।