-
IRCTC यात्रियों के लिए अच्छी खबर, फिर लॉन्च किया थाईलैंड का ये शानदार टूर पैकेज
-
IRCTC यात्रियों के लिए आए दिन नए-नए फैसले लेते रहता है।
नई दिल्ली: यात्रियों के लिए आए दिन नए-नए फैसले लेते रहता है।
इसी कड़ी में रेलवे की ओर से देश के अलग-अलग भागों में पर्यटक ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

IRCTC ने लखनऊ से थाईलैंड का हवाई टूर पैकेज तैयार किया था। इसको लेकर यात्रियों में बहुत उत्साह भी नजर आया था।
(Package for 5 nights and 6 days)5 रात और 6 दिनों का है पैकेज:-
अब पहले थाईलैंड हवाई टूर का पैकेज फुल होने एवं यात्रियों के उत्साह को देखते हुए 5 रात एवं 6 दिनों का टूर पैकेज फिर रिलॉन्च किया गया है।
यात्री 12-09-2022 से 17-09-2022 तक थाइलैंड जाने का लुत्फ़ उठा सकेंगे।
Also read : https://jandhara24.com/news/106586/secretarys-union-warns-to-stop-working-for-action/
IRCTC के मुताबिक, बैंकॉक और पटाया की प्रॉकृतिक सुंदरता एवं टूर पैकेज का किफायती दर सैलानियों को थाईलैण्ड जाने के लिये लुभा रहे हैं।
(You can visit these places in Thailand )थाइलैंड में इन स्थानों पर घूम सकेंगे:-
इस पैकेज में पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैण्ड एव नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क ले जाया जाएगा।
इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिये लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैकॉक (थाइलैंड) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैकॉक (थाइलैंड) से लखनऊ वाया दिल्ली की गई है।
Also read : Women Empowered कैसे होगी नारी सशक्त? शिक्षा के अधिकार को पलीता लगा रहीं प्रिंसिपल…पढ़िये पूरी खबर
(You will get this facility )मिलेगी ये सुविधा:-
इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, 3 स्टार होटलों में ठहरने का इंतजाम और खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर)
IRCTC द्वारा की जायेगी। दो/ तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 61,700 रुपये प्रति व्यक्ति एवं एक व्यक्ति के लिए पैकेज मूल्य 72,500 रुपये होगा।

(Required documents at the time of booking)बुकिंग के समय जरुरी डाक्युमेंट:-
>प्रवेश की दिनांक से 6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट
>छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (बैंक द्वारा प्रमाणित होना चाहिए)
>खाते में न्यूनतम वर्तमान शेष रकम के साथ प्रति व्यक्ति 700 अमरीकी डालर होने चाहिए(तकरीबन 56,000 रुपये)या प्रति परिवार 1400 अमरीकी डालर (तकरीबन 1,12,000 रुपये)
(Book package from here)यहां से करें पैकेज बुक:-
इस पैकेज की बुकिंग के लिए लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय तथा IRCTC के पोर्टल से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। साथ ही ज्यादा जानकारी एवं बुकिंग के लिये लखनऊ के 8287930922/8287930908 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

IRCTC