Investment Advice : बाजार के उतार-चढ़ाव से बचना है तो हाइब्रिड फंड पर लगाएं पैसा, 20 फीसदी तक मिलता है रिटर्न

Investment Advice : बाजार के उतार-चढ़ाव से बचना है तो हाइब्रिड फंड पर लगाएं पैसा, 20 फीसदी तक मिलता है रिटर्न

Investment Advice : बाजार के उतार-चढ़ाव से बचना है तो हाइब्रिड फंड पर लगाएं पैसा, 20 फीसदी तक मिलता है रिटर्न

 

Investment Advice : नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में आज सेंसेक्‍स करीब 800 अंक टूटा है और जनवरी में अब तक 3000 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट देख चुका है. बाजार की इस उठापटक से बचकर इक्विटी जितना ही रिटर्न पाने के निवेशकों के पास और भी कई विकल्‍प हैं. इसमें हाइब्रिड फंड को सबसे बेहतर माना जाता    है, क्‍योंकि कुछ फंड हाउस के इस कैटेगरी वाले म्‍यूचुअल फंड ने तो 20 फीसदी तक रिटर्न हासिल किया है.

Gold Silver Price Today : अच्छी खबर! सोने मे आई गिरावट चांदी भी टूटी…जानिए नया रेट

Investment Advice : देश के टॉप फंड हाउसों में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड को उसके हाइब्रिड ऑफर्स के लिए जाना जाता है. परफॉरमेंस के मामले में यह फंड हाउस हमेशा कामयाब रहा है. निवेशकों के बीच सबसे लोकप्रिय हाइब्रिड कैटेगरी में मल्टी-एसेट, एग्रेसिव हाइब्रिड और बैलेंस्ड एडवांटेज ने जबरदस्‍त रिटर्न दिया है.

मल्‍टी एसेट फंड में कौन सबसे आगे
जैसा कि नाम से पता चलता है, यह वह कैटेगरी है जिसमें एक निवेशक को एक ही फंड के माध्यम से तीन या अधिक तरह के एसेट में निवेश का मौका मिलता है. 31 दिसंबर, 2022 तक श्रेणी का कुल एयूएम लगभग 23 हजार करोड़ रुपये रहा जिसमें से पांच सबसे बड़े फंडों के पास लगभग 89.63% यानी 21,691 करोड़ रुपये

https://jandhara24.com/news/139300/job-vacancies-for-10th-and-5th-pass-jobs-out-here-apply-soon/

का एयूएम रहा है. इसमें भी सबसे ज्‍यादा आईसीआईसीआई प्रू का एयूएम था, जो करीब 15,078 करोड़ रुपये रहा. वहीं, एसबीआई ने इस श्रेणी में 596 करोड़ का निवेश किया.

मल्‍टी एसेट फंड के रिटर्न की बात करें तो आईसीआईसीआई प्रू ने 2 साल में 22.09 फीसदी, तीन साल में 19.59 फीसदी और पांच साल में 12.47 फीसदी का रिटर्न दिया. इसी अवधि में एसबीआई का रिटर्न क्रमश: 8.75 फीसदी, 11.03 फीसदी और 8.85 फीसदी रहा है.

अग्रेसिव हाइब्रिड फंड में किसने दिखाया दम
इस कैटेगरी में वैसे तो सभी बड़े फंड हाउसों का रिटर्न जबरदस्‍त रहा है, लेकिन आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने एक बार फिर जबरदस्‍त रेस्‍पांस किया. इस कैटेगरी में 2 साल में 21.76 फीसदी, तीन साल में 19.33 फीसदी और पांच साल में 12.84 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एचडीएफसी के हाइब्रिड फंड ने दो साल में 14.59 फीसीद, 3 साल में 15.2 फीसदी और 5 साल में 9.91 फीसदी का रिटर्न  दिया है. टाटा हाइब्रिड 3307 ने भी दो साल में 13.13 फीसदी और तीन साल में 8.57 फीसदी का रिटर्न दिया है.

बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड का भी दमदार प्रदर्शन
यह हाइब्रिड सेक्‍शन की सबसे बड़ी कैटेगरी है, जिसका कुल एयूएम करीब 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा है. इस श्रेणी के म्‍यूचुअल फंड में भी ज्‍यादा रिटर्न आईसीआईसीआई प्रू का रहा. इस फंड हाउस ने दो साल में 10.16 फीसदी,

तीन साल में 11.24 फीसदी और पांच साल में 9.38 फीसदी का रिटर्न दिया है. टाटा बैलेंस्ड का रिटर्न दो साल में 9.39 फीसदी और 3 साल में 12.1 फीसदी रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU