International Youth Day Today : आज है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, कब और क्यों हुई इस दिन की शुरुआत…जानिए

International Youth Day Today : आज है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, कब और क्यों हुई इस दिन की शुरुआत...जानिए

International Youth Day Today : आज है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, कब और क्यों हुई इस दिन की शुरुआत…जानिए

International Youth Day Today राष्ट्र के निर्माण और विकास में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। ऐसे में युवाओं को देश दुनिया की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सभी परिस्थितियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

Also read : Narayanpur Chhattisgarh : अबूझमाड़ का युवा व्यापारी बाइक राइडिंग कर पहुंचा लेह लद्दाख , वापसी पर हुआ भव्य स्वागत

देश दुनिया के विकास में उनकी रुचि खास तौर पे होनी चाहिए। इसके लिए युवाओं की समस्याओं के बारे में जानकर उनका समाधान निकाला होता है, ताकि वह समाज के लिए आवाज उठा सकें। विकास की दिशा में कार्य कर सकें।

International Youth Day Today : आज है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, कब और क्यों हुई इस दिन की शुरुआत...जानिए
International Youth Day Today : आज है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, कब और क्यों हुई इस दिन की शुरुआत…जानिए

इसी उद्देश्य को अपनाते हुए हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। युवा दिवस युवाओं की आवाज,कार्यों और उनकी सार्थक पहल को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का एक मौका है।

क्या आपको पता है कि International Youth Day इस दिन को पहली बार कब मनाया गया था ? अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को किस तरीके से मनाया जाता है? आइए जानते हैं अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास, उद्देश्य, महत्व और इस साल की थीम। इन सब से बारे मे भी आइए जानते है

Also read : https://jandhara24.com/news/110782/a-war-of-words-broke-out-between-urvashi-rautela-and-rishabh-pant-on-social-media-both-did-such-a-post-read-news/

International Youth Day मनाने की शुरुआत कब हुई?

युवाओं का यह International Day सबसे पहली बार 12 अगस्त 2000 में मनाया गया थ । इस दिन को मनाने का फैसला संयुक्त राष्ट्र सभा ने 17 दिसंबर 1999 को कर लिया था। तब से मनाया जाने लगा

International Youth Day Today : आज है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, कब और क्यों हुई इस दिन की शुरुआत...जानिए
International Youth Day Today : आज है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, कब और क्यों हुई इस दिन की शुरुआत…जानिए

उस दिन तय किया गया कि 12 अगस्त को हर साल अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। हालांकि इस दिन को मनाने का सुझाव 1998 में विश्व सम्मेलन में दिया गया।

युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों ने विश्व सम्मेलन में युवाओं के लिए एक दिन समर्पित करने का सुझाव दिया था, जिसके बाद अगले साल 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस सुझाव को अपनाते हुए

12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की घोषणा कर दी। ध्यान दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1985 में अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया था।

क्यों मनाया जाता है International Youth Day

सवाल ये है कि yuth day मनाने की वजह क्या है? क्यों 12 अगस्त को yuth day के रूप मे मनाने की शुरुआत की गई?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा दिवस मनाने की शुरुआत करने का उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और राजनीति के मुद्दों पर युवाओं की भागीदारी और उनकी भूमिका पर चर्चा करना है।

International Youth Day Today : आज है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, कब और क्यों हुई इस दिन की शुरुआत...जानिए
International Youth Day Today : आज है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, कब और क्यों हुई इस दिन की शुरुआत…जानिए

युवाओं को समाज के कई मुद्दों पर आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है।

कैसे मनाया जाता है International Youth Day

युवा दिवस को यूएन ने शुरू किया था, जो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, मजदूर दिवस और योग दिवस की तरह की एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है। संयुक्त राष्ट्र हर साल युवा दिवस की एक थीम निर्धारित करता है।

थीम के मुताबिक दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन होता है। दुनियाभर के युवाओं को कई मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करने का मौका मिलता है। युवाओं की समस्याएं जानने के साथ ही उनके सुधार का प्रयास किया जाता है।

International Youth Day 2022 की क्या है थीम

साल 2022 का अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं की उन कठिनाइयों पर केंद्रित है, जो वे दुनियाभर में अनुभव कर रहे हैं। इसमें 6 से 13 साल के आयु के आधी आबादी के बच्चे बुनियादी पढ़ाई प्राप्त नहीं कर पा रहे।

उनमें गणित कौशल की कमी है और बचपन की गरीबी के वैश्विक मुद्दे पर आधारित है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2022 की थीम ”अंतर पीढ़ीगत एकजुटता: सभी उम्र के लिए एक दुनिया बनाना”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU