International poetry conference अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व शिक्षको का हुआ सम्मान

International poetry conference

International poetry conference अंतरराष्ट्रीय कवि सुरेंद्र दुबे को सुनने रात भर डटे रहे श्रोता

International poetry conference बेमेतरा ! शहर के नवीन बाजार में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम के आयोजक किसान नेता योगेश तिवारी थे ।

इस अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षकों व मेधावी छात्रों का शाल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया । कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि व पद्मश्री सुरेंद्र दुबे शामिल हुुुए ।

International poetry conference बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ अच्छा व्यवहार और संस्कार देते हैं शिक्षक – योगेश तिवारी

International poetry conference कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे, जो रात भर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कवियों के हास्य व्यंग्य सुन कर आनंद उठाते रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपाद लक्षेश्वर धाम ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज मौजूद थे ।  आयोजक योगेश तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि और श्रोताओं के अभिनंदन किया ।

International poetry conference उन्होंने कहा कि मां भद्रकाली की पावन धरा में छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले गुरुओं का सम्मान करना सौभाग्य की बात है । इस तरह के आयोजन से समाज की बेहतरी के लिए और अधिक उत्साह से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है ।

शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ अच्छा व्यवहार और संस्कार देते हैं। इस बार समारोह को क्षेत्रवासियों का अच्छा प्रतिसाद मिला । कार्यक्रम में शामिल होने भारी तादाद में शहर समेत आसपास गांव के ग्रामीण जुटे ।

International poetry conference इस दौरान लेख मणी पांडे,जितेंद्र शुक्ला, प्रहलाद रजक, गिरीश गबेल, अजय मिश्रा, पीयूष शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ में सभी समाज के लोग आपसी प्रेम और सौहार्द से रहते हैं 


मुख्य अतिथि ब्रह्मचारी महराज ने आयोजन के लिए किसान नेता योगेश तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी समाज के लोग आपसी प्रेम और सौहार्द से रहते हैं । ये आगे भी बरकरार रहे, इसके लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है ।

ऐसे आयोजन में सभी समाज प्रमुखों को एक मंच पर इकट्ठा होने का मौका मिलता है, जहां विचारों के आदान प्रदान से, समाज प्रमुखों को अपने समाज को सुधारने और आगे बढ़ाने के लिए नए उपाय व विचार मिलते हैं । अच्छे कार्यों का सम्मान होना चाहिए ताकि दूसरे लोग प्रेरणा लेकर समर्पित भाव से एक दूसरे की मदद करें ।

कवि सम्मेलन में देर रात तक डटे रहे श्रोतागण 

अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि सुरेंद्र दुबे, रामानन्द त्रिपाठी हास्य व्यंग्य कवि बेमेतरा, कवि सरदार मनजीत सिंह फरीदाबाद, डॉ अशोक हरिवंश, रामानंद त्रिपाठी हास्य व्यंग्य कवि बेमेतरा, लता शबनम श्रृंगार रस बालाघाट मध्यप्रदेश, पद्मलोचन शर्मा हास्य पैरोडी राजनांदगांव, कवि हेमंत बसंत श्रृंगार रस हास्य कवि महाराष्ट्र अपने हास्य व्यंगो से लोगों का मनोरंजन किया ।

देर रात तक श्रोतागण डटे रहे और कवियों के हास्य व्यंग्य का आंनद लेते रहे । अंतरराष्ट्रीय कवि सुरेंद्र दुबे के व्यंग्यो से श्रोता प्रफुल्लित हो उठे और पूरे आयोजन के दौरान ठहाके लगाते रहे ।

इन शिक्षकों का हुआ सम्मान

समारोह में आयोजक व अतिथियों ने राम खिलावन निषाद प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला मुड़पार खुर्द बेरला, इंदर मान सिंह मरकाम प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भेड़नी विकासखंड बेरला, भुवन लाल साहू शासकीय हाई स्कूल लावातरा विकासखंड बेरला, सौरभ तिवारी सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला ओटेबंद, गंगाधर दुबे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बारगांव बेरला, दिलहरण तिवारी सेवानिवृत्त के 17 साल बाद भी विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा 10-15 वर्षों से निशुल्क योग शिक्षा, डॉ दीपक साहू ग्राम नेवनारा, व्याख्याता रसायन शास्त्र बीएचडी विकासखंड स्तर नोडल अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडरका बेरला, गोकुल  बंजारे व्याख्याता का सम्मान किया गया ।

इन मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी कुमारी योगेश्वरी वर्मा पिता श्री कृष्णा वर्मा वार्ड नंबर 13 सिंघौरी बेमेतरा, क्लैट एग्जाम पास कर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में चयनित आयुष्का पांडे पिताश्री राजा पांडे बेमेतरा मंगल ग्रह में इंसान कैसे निवास करेंगे यह वर्चुअल मॉडल बनाकर भाग लिए थे, जिनका चयन पूरे भारत में 6500 विद्यार्थियों का चयन हुआ था । श्रेयांश शर्मा पिता राकेश मोहन शर्मा बेमेतरा युवराज सोनी पिता प्रदीप सोनी बेमेतरा का सम्मान हुआ ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU