(International Cricket Council) नंबर एक गेंदबाज बनने के करीब पहुंचे अश्विन

 (International Cricket Council)

(International Cricket Council) हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में सातवां स्थान हासिल

(International Cricket Council) दुबई . भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धाकड़ प्रदर्शन के दम पर नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं।
http://इसे भी पढ़े : Raipur News : सीएम बघेल आज कोरिया और जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे https://jandhara24.com/news/142598/raipur-news-cm-baghel-will-be-on-tour-of-korea-and-jashpur-district-today/
(International Cricket Council) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, अश्विन 846 रेटिंग प्वाइंट के साथ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। अश्विन शीर्ष गेंदबाज पैट कमिंस (867) से सिर्फ 21 प्वाइंट पीछे हैं और उनके पास 2017 के बाद पहली बार नंबर एक पर पहुंचने का मौका है।

 (International Cricket Council)
(International Cricket Council)  नंबर एक गेंदबाज बनने के करीब पहुंचे अश्विन

(Risali Corporation) सफाई ठेका लेने पीवी रमन ने दिया झूठा शपथ पत्र , मेयर इन काउंसिल ने ठेका किया निरस्त अब होगा एफआईआर… पढ़िए पूरी खबर
(International Cricket Council) गौरतलब है कि अश्विन ने नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, जिसकी बदौलत भारत पारी और 132 रन की विशाल जीत दर्ज कर सका। अश्विन की जादूगरी से पहले रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में पंजा खोला था। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी 70 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

करीब छह महीने बाद क्रिकेट की पिच पर वापसी करने वाले जडेजा ने अपने दमदार प्रदर्शन की मदद से गेंदबाजों की रैंकिंग में 16वां स्थान हासिल कर लिया है। साथ ही वह ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं।

(International Cricket Council) इसी बीच, भारत के कप्तान रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट में शतक जड़कर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10वें से आठवें स्थान पर आ गए हैं। अक्षर पटेल ने 84 रन की पारी की बदौलत हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में सातवां स्थान हासिल कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU